सोशल नेटवर्क पर किसी इंसान के फेमस होने की कहानी तो आपने खूब सुनी होगी लेकिन कैलिफोर्निया में एक ऐसा सूअर है जिसके इंस्टाग्राम पर 43 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. खास बात यह है कि यह सूअर अपनी सूरत से ज्यादा अपने कपड़ों और फैशनेबल अंदाज के लिए जाना जाता है.
पैनेलोप पॉपकॉर्न नाम के इस सूअर की मालकिन का कहना है कि इसे तस्वीरें खिंचवाने का शौक है और कैमरा देखते ही यह अलग-अलग पोज देना शुरू कर देता है.
फैशन सेंसेशन बन चुके इस सूअर के फेमस होने की कहानी पिछले साल क्रिसमस में शुरू हुई. इसकी मालकिन का कहना है कि इंस्टाग्राम पर पैनेलोप का अकाउंट बनाने का आइडिया उनकी बेटी और बेटे का था.
शुरुआत में दोनों बच्चों ने पहले तो पैनेलोप को स्टाइलिश कपड़े पहनाने शुरू किए और जब यह लोगों को पसंद आने लगा तो बाद में कई फैशन एक्सपेरिमेंट्स भी किए.
पैनेलोप न सिर्फ फैशनेबल कपड़ों बल्कि अपने रंगे हुए नाखूनों के लिए भी फेमस है. उसे हर रोज अलग-अलग अंदाज में सजाया जाता है और फिर उसकी तस्वीरें फॉलोअर्स के साथ शेयर की जाती हैं.
बताया जाता है कि पैनेलोप के फॉलोअर्स अब उसकी तस्वीरों पर नए ड्रेसेज और ड्रेसिंग सेंस के आइडियाज भी शेयर करने लगे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए तस्वीरों में सूअर को हैड बैंड्स, जैकेट्स, रिबन और कई खूबसूरत कपड़ों में देखा जा सकता है.
पैनेलोप आम सूअरों से काफी अलग है. उसे पॉट्टी जाने की ट्रेनिंग दी गई और वह कई ट्रिक्स भी कर सकता है.
पैनेलोप को अपने परिवार का अहम हिस्सा बताने वाली उसकी मालकिन का कहना है कि हम कभी भी उसे अकेले नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम बाजार भी जाते हैं तो उसे लेकर जाते हैं.
पैनेलोप की मालकिन के मुताबिक, इस फैशनेबल सूअर को पीले, गुलाबी और हरे रंग का आउटफिट सबसे अधिक पसंद है.
कैमरे के सामने यह सूअर बिल्कुल शांत भाव में खड़ा रहता है और मालिक के निर्देशों को समझता भी है.
पैनेलोप को उसके हर फोटोशूट के बाद ट्रीट मिलता है. यह ट्रीट उसका फेवरेट खाना होता है या फिर उसे सैर के लिए ले जाया जाता है.
यह सूअर न सिर्फ अपने मालिक की गोद में बल्कि उनके बिस्तर पर भी आराम करता है.
पैनेलोप की मालकिन कहती हैं, 'उसे फूल वाले हेड बैंड्स बहुत पसंद हैं. उसे सर्दियों में स्वेटर पहनना भी बहुत अच्छा लगता है.'