इस साल ईद जैसे खास मौके पर सलमान ने अपने फैन्स को अपनी 'किक' फिल्म के तौर पर बेहतरीन तोहफा दिया. 25 जुलाई को रिलीज हुई इस
फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. कई हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर छाई इस फिल्म ने देशभर में करीब 233 करोड़ रुपये की कमाई की. इस फिल्म में सलमान खान के
साथ पहली बार एक्ट्रेस जैकलीन नजर आईं. फिल्म का यह खास डायलॉग 'मेरे बारे में ज्यादा मत सोचना, दिल में आता हूं, समझ में नहीं' भी काफी चर्चा में रहा.
डायरेक्टर फराह खान की मल्टी स्टारर फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. हालांकि यह फिल्म क्रिटिक्स का दिल जीतने
में नाकाम रही. दीवाली के एक दिन बाद 24 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने देशभर में करीब 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, विवान शाह और बोमन इरानी अहम रोल में नजर आए. दुनिया भर में इस फिल्म के
कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने करीब 380 करोड़ कमाकर 300 करोड़ फिल्म क्लब में एंट्री कर ली.
हॉलीवुड फिल्म 'डे एंड नाइट' पर बेस्ड फिल्म 'बैंग बैंग' भी इस साल की धमाकेदार एक्शन फिल्म साबित हुई. बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन और कटरीना कैफ स्टारर इस
फिल्म ने देशभर में करीब 181 करोड़ की कमाई की. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई और सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में डैनी, जावेद जाफरी, जिम्मी शेरगिल, दीप्ति नवल जैसे स्टार्स भी नजर आए. दुनियाभर में इस फिल्म ने करीब 340 करोड़ रुपये बंटोरे.
अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' को भी बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग मिली. रिलीज के पांचवे दिन के अंदर ही इस फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर
ली थी. फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने देशभर में लगभग 141 करोड़ की कमाई की. 15 अगस्त जैसे खास मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म में अजय देवगन के साथ लीड रोल में करीना कपूर नजर आईं.
'हॉलीडे' 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली अक्षय कुमार की इस साल की पहली फिल्म है. इस फिल्म ने देशभर में बॉक्स
ऑफिस पर 112.65 करोड़ रुपये बंटोरे. इस साल 6 जून को रिलीज हुई सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म को आलोचकों से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला, लेकिन जनता ने इसे खूब पसंद किया.
इस साल सलमान खान की फिल्म 'जय हो' 24 जनवरी को रिलीज हुई. हालांकि यह फिल्म उतना कमाल नहीं दिखा पाई जितना कि इस साल सलमान खान की फिल्म
'किक' ने दिखाया. लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म 100 करोड़ क्लब में तो शामिल हो ही गई. 65 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'जय हो' ने अपनी लागत से ज्यादा की
कमाई की. बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान स्टारर 'जय हो' ने बॉक्स ऑफिस पर 111 करोड़ की कमाई की.
18 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म '2 स्टेट्स' भी इस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही. एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट स्टारर '2 स्टेट्स' ने प्रदर्शन के
पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शानदार शुरुआत की. इसके बाद इस फिल्म को सौ करोड़ के क्लब में शामिल होते देर नहीं लगी.
इस फिल्म ने देशभर में लगभग 104 करोड़ रुपये की कमाई की. यह फिल्म फेमस राइटर चेतन भगत की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब '2 स्टे्ट्स' की कहानी पर
आधारित है.
14 फरवरी को रिलीज हुई यशराज बैनर की फिल्म 'गुंडे' ने पहले हफ्ते में कुल 63.08 करोड़ रुपये की कमाई की. अगर इसमें विदेशी मार्केट की कमाई के आंकड़े भी जोड़
दिए जाएं, तो कमाई हुई कुल 99.22 करोड़ रुपये. हालांकि यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई. अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को बॉक्स
ऑफिस पर शानदार शुरुआत मिली, लेकिन यह देश भर में करीब 76 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई.
कहानी और अदाकारी को लेकर तमाम आलोचनाओं के बीच 27 जून को रिलीज हुई 'एक विलेन' ने पहले वीकएंड में 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख स्टारर 'एक विलेन' ने देशभर में करीब 105 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के अभिनय की भी खूब तारीफ हुई. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म में अभिनेता रितेश देशमुख भी नजर आये जो विलेन के रूप में लोगों के बीच अपनी छवि कायम करने में कामयाब भी साबित हुए.
इस साल 21 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही. सनी लियोन स्टारर यह फिल्म महज 18 करोड़ रुपये के बजट
में बनी थी. इस फिल्म ने रिलीज के दो हफ्तों में ही घरेलू बाजार में 47 करोड़ रुपये की कमाई की. 2011 में बनी फिल्म 'रागिनी MMS' की इस सीक्वल फिल्म ने
देशभर में लगभग 47 करोड़ रुपये की कमाई की. इस फिल्म की प्रोड्यूसर एकता और शोभा कपूर हैं और भूषण पटेल ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.