क्या सरकार अनशन तोड़ने के लिए जबरदस्ती करेगी. ये सवाल इसलिए क्योंकि जंतर मंतर पर टीम अन्ना के अनशन के आठवें दिन अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे ने ऐसी आशंका जताई है.
केंद्रीय संसदीय और कृषि राज्य मंत्री हरीश रावत ने कहा कि भ्रष्टाचार से मुकाबला करने के मुद्दे पर सरकार और टीम अन्ना सिद्धांतत: एकमत हैं, लेकिन उद्देश्य हासिल करने के तौर-तरीकों को लेकर मतभेद हैं.
जयपुर में दो व्यापारियों के पास से 28 करोड़ की काली कमाई का खुलासा हुआ. इंकमटैक्स विभाग ने छापा मारकर 7 करोड़ कैश बरामद किए हैं. चार घंटे तक मशीनों से हुई नोटों की गिनती.
रक्षापंक्ति के लचर प्रदर्शन के कारण भारत को ओलंपिक खेलों की हाकी स्पर्धा में बुधवार को न्यूजीलैंड के हाथों 1-3 की शिकस्त के साथ लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
शिरडी के साईं बाबा मंदिर में एक अज्ञात व्यक्ति ने 1.18 करोड़ रुपये मूल्य के दो हीरे के गहने भेंट किए. मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी बुधवार को दी. श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने बताया कि साईं बाबा के एक भक्त ने दो और तीन कैरेट के दो हीरे के गहने और एक सोने की चेन चढ़ाई. ये हीरे हमें दानपात्र में मिले. इन हीरों की कीमत 1.18 करोड़ रुपये आंकी गई है.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर 8 दिनों से अनशन कर रहे टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि सरकार उनकी जान से खिलावाड़ करने की साजिश रच रही है.
जेडीयू अध्यक्ष और एनडीए के संयोजक शरद यादव ने कहा कि अन्ना हजारे और उसकी टीम में दूरदृष्टि की काफी कमी है.
यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों को मुलायम सिंह यादव की फटकार के मसले पर अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी की नाराजगी दूर करने की कोशिश की जाएगी. अखिलेश यादव ने बड़ी साफगोई से कहा कि आखिर गलती हुई है, तभी मुलायम सिंह यादव नाखुश हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कामकाज में जो गलतियां हो रही हैं, उन्हें जल्द ही सुधारा जाएगा. उन्होंने कहा कि मुलायम हमारे नेता हैं.
रक्षा बंधन के अवसर पर गुरूवार को भारी भीड़ से निपटने के लिए दिल्ली मेट्रो की रेलगाडियां 160 फेरे अधिक लगाएंगी.
बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने का मामला खारिज करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ सीबीआई कोई पुनरीक्षण याचिका दाखिल नहीं करेगी.
बुधवार की शाम पुणे में अलग-अलग जगहों पर कम तीव्रता के चार धमाके हुए जिसमें दो लोग घायल हो गए.
गृह मंत्री के अपने पहले दिन ही सुशील कुमार शिंदे को पुणे में 4 धमाके के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करना पड़ा.