बिहार के भोजपुर जिले में प्रतिबंधित जातीय संगठन रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर सिंह की हत्या के बाद आरा शहर में हुए जबर्दस्त उपद्रव, तोडफोड और आगजनी के बाद शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी और पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया.
बिहार के भोजपुर जिले में प्रतिबंधित जातीय संगठन रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर सिंह की हत्या के बाद आरा शहर में हुए जबर्दस्त उपद्रव, तोडफोड और आगजनी के बाद शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. विभिन्न पार्टियों के लोग इस मामले में अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं.
विदेश में जमा काले धन को स्वदेश लाने के मुद्दे पर मुहिम चला रहे योग गुरू बाबा रामदेव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह वाकई में ईमानदार हैं तो काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित कर देना चाहिए. तीन जून से राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ एक दिन का अनशन तथा देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा पेश करने के लिए यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.
टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश भ्रष्टाचार से जूझ रहा है और हम केवल जांच की मांग कर रहे हैं.
मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव ने सीएफएसएल विशेषज्ञों के माध्यम से अमर सिंह सहित तीनों की आवाज के नमूने लेने का दिल्ली पुलिस का आग्रह स्वीकार कर लिया. इससे एक मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश को अपने पक्ष में लाने के बारे में कथित वार्तालाप वाली सीडी सृजित करने के पीछे मंशा निश्चित की जाएगी.
बिहार के भोजपुर जिले में प्रतिबंधित जातीय संगठन रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर सिंह की हत्या के बाद आरा शहर में हुए जबर्दस्त उपद्रव, तोडफोड और आगजनी के बाद शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में उभर रहे गतिरोध और मतभेदों के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पार्टी के सबसे वरिष्ठ दो नेताओं अटल बिहारी वाजपेयी तथा लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. पिछले कुछ साल से अस्वस्थ चल रहे वाजपेयी का जिक्र आज भी कई नेता पार्टी के भीतर अपनी स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए करते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पहले बजट में चुनावी वादे को पूरा करने की घोषणा की. बजट में छात्रों को लेपटाप और टेबलेट कंप्यूटर देने के लिए 2721 करोड़ रुपए और बेरोजगारी भत्ते के लिए 1100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
दिल्ली की एक अदालत ने विवादास्पद सीडी मामले में अतिरिक्त जांच के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण और राजनीतिज्ञ मुलायम सिंह यादव तथा अमर सिंह की आवाज के नमूने लेने की पुलिस को इजाजत दे दी.