राज्यसभा के मनोनीत किए जाने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू होते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि 22.5 साल के योगदान की वजह से मुझे राष्ट्रपति ने इस पद के लिए चुना.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों का केस अब सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने हत्यारों की दया याचिका को मद्रास हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की अर्जी को मंजूरी दे दी है.
आरुषि और हेमराज हत्याकांड के संबंद्ध में न्यायिक हिरासत में ली गई नूपुर तलवार की नियमित जमानत याचिका पर गाजियाबाद के एडीजे कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. करीब घंटे पर बेल पर चली बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है.
निर्मल बाबा की मुसीबतें अब इतनी बढ़ती जा रही है कि उन्हें अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई में पुलिस स्टेशन में चिट्ठी भेजनी पड़ रही है. रायपुर में एक शख्स ने निर्मल बाबा पर कई इल्जाम लगाए जिनका जवाब देने के लिए खुद निर्मल बाबा तो नहीं पहुंचे लेकिन एक खत लिखकर उन्होंने ये जरुर कहा कि मैं भगवान नहीं हूं.
अन्ना हजारे जब भी किसी मुहिम पर निकलते हैं तो पूरी तैयारी से निकलते हैं. मंगलवार से उन्हें महीने भर महाराष्ट्र का दौरा करना है. लिहाज़ा चिंता उनकी सेहत को लेकर भी है.
राष्ट्रपति की उम्मीदवारी को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में मतभेद मंगलवार को खुलकर सामने आ गया. जनता दल (युनाइटेड) ने दो टूक कह दिया कि वह भाजपा से सहमत नहीं है.
बाराबाती स्टेडियम में डेक्कन चार्जर्स टीम ने वापसी करते हुए मंगलवार आईपीएल-5 के लीग मुकाबले में दादा की टीम पुणे वॉरियर्स को 13 रनों से हरा दिया.
पुणे की जीत के हीरो कप्तान कुमार संगकारा और कैमरून वाइट रहे. पुणे के 186 रनों के जवाब में पुणे 20 ओवर में 173 रन ही बना सका.
साल 2008 में आयी फिल्म 'जन्नत' में इमरान हाशमी मैच फिक्सिंग के जाल में फंसे थे तो साल 2012 में फिल्म 'जन्नत 2' में वो अवैध हथियारों के जाल में फंसते नजर आएंगे. इससे पहले कि वो बड़े पर्दे पर नजर आएं आजतक ने अवैध हथियारों के इस डीलर और इसकी पूरी टीम को अपने कब्जे में कर लिया है. आजतक स्टूडियो में आए इमरान ने कहा कि हथियार बेचता हूं, मस्त रहता हूं.
पुलिस अपना सारा ग़ुस्सा आंदोलन और प्रदर्शन करने वालों पर ही क्यों निकालती है. रविवार को झारखंड की राजधानी रांची में यही हुआ. आंदोलन करने वालों की आवाज़ लाठियों से बंद कर दी गई. महिलाओं की चीख़ बूटों तले दबा दी गई.