सार्वजनिक सेक्टर की तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी के लिए दबाव बनाया है. इन कंपनियों का तर्क है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और डॉलर के मुकाबले कमजोर पड़ते रुपये को देखते हुए पेट्रोल के दाम में 1.82 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जानी चाहिए.
गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे ने जनलोकपाल कानून न बनने की स्थिति में एक बार फिर अनशन करने की चेतावनी दी है. अन्ना ने प्रधानमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को एक बार फिर चिट्ठी लिखकर शीतकालीन सत्र में जनलोकपाल बिल पारित करने की मांग करते हुए कहा है कि अगर कानून नहीं बना तो वे सत्र के आखिरी दिन से अनशन पर बैठ जाएंगे.
वहीं सलमान बट को धोखाधड़ी की साजिश रचने और घूस लेने के आरोप में दोषी पाया गया है. क्रिकेट में यह पहला मामला है जब अदालत ने किसी क्रिकेटरो को फिक्सिंग के सिलसिले में आपराधिक मुकदमे में दोषी पाया है.
लंदन की अदालत ने पाकिस्तान के क्रिकेटरों-सलमान बट और मोहम्मद आसिफ को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दोषी करार दिया है. मोहम्मद आसिफ को धोखाधड़ी के आरोप में दोषी पाया गया है.
आस्था के लोकपर्व छठ के तीसरे दिन विभिन्न नदी, तालाबों, नहरों पर बने घाटों पर जाकर तथा घर की छतों और आवासीय प्रांगण में बनाए गए कुंड में लाखों की संख्या में व्रत करने वालों तथा श्रद्धालुओं ने मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.
प्रकृति पूजन के पर्व छठ को लेकर पूरे प्रदेश में श्रद्धालुओं के बीच धार्मिक श्रद्धा और उत्साह का माहौल है.
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लेफ्टिनेंट कर्नल बन गए हैं. धोनी के साथ-साथ गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अभिनव बिंद्रा को भी लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी गई.
महेंद्र सिंह धोनी आज जिस शिखर पर बैठे हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने जीतोड़ मेहनत की है. धोनी ने जब से टीम इंडिया की कमान संभाली है तब से भारतीय क्रिकेट की किस्मत ही बदल दी है.
चेन्नई में हुई भारी बारिश के कारण आम जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है. सड़कों पर पानी जमा हो जाने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी नीतियां पत्रकारों के सामने रखीं.
पंजाब के भटिंडा में मंगलवार से कबड्डी का विश्व कप शुरू हो गया है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे पाकिस्तान के खिलाड़ी अमृतसर पहुंचे.
भटिंडा में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल बेटल ऑफ वर्ल्ड कप कबड्डी के साथ.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला तेज करते हुए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ‘पंगु’ हो गई है और भ्रष्टाचार के कारण कोई फैसला नहीं कर पा रही है. कर्नाटक में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी यात्रा के 22वें दिन एक रैली को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण केंद्र सरकार पंगु हो गई है, सरकार निष्क्रिय हो गई है.
तेलंगाना समर्थक कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय के कैंपस में प्रदर्शन किया.
कांग्रेस महासिचव राहुल गांधी मंगलवार को बिना किसी पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम और सूचना के अचानक वाराणसी पहुंच गए. राहुल के इस कार्यक्रम ने स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारियों को भी चौंका दिया.