scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

02 अप्रैल 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

02 अप्रैल 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/12
स्टार इंडिया ने जुलाई 2012 से मार्च 2018 तक भारतीय सरजमीं पर होने वाले क्रिकेट के प्रसारण अधिकार 75 करोड़ डॉलर (लगभग 3851 करोड़ रुपए) की बोली लगाकर हासिल कर लिए है. स्टार ग्रुप ने ये अधिकार मल्टी स्क्रीन मीडिया को पछाड़ते हुए हासिल किए.
02 अप्रैल 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/12
टीम अन्‍ना द्वारा हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्‍त कानून को कमजोर बताने के साथ ही टीम अन्‍ना और बीजेपी के बीच एक नई जंग छिड़ गई है. टीम अन्‍ना जहां बीजेपी पर केंद्र की कांग्रेस सरकार की राह पर चलने का आरोप लगा रही है वहीं बीजेपी का कहना है कि उन्‍हें टीम अन्‍ना की रॉय लेने की जरूरत नहीं है.
02 अप्रैल 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/12
काफी विवादों के बीच रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी और सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह के बीच सोमवार को मुलाकात हुई. सूत्रों के अनुसार विवादों के बवंडर के बीच सेना प्रमुख की ओर से अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की संभावना थी. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया कि सेना प्रमुख को निर्धारित रास्ते से ही प्रधानमंत्री तक बात पहुंचानी होगी.
Advertisement
02 अप्रैल 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/12
पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार और तेल कंपनियों के बीच एक बड़ा गतिरोध पैदा हो गया है. तेल कंपनियों का कहना है कि अगर सरकार कंपनियों को हो रहे घाटे को वहन करे तो कं‍पनियां कीमतें नहीं बढाएंगी. अब पेट्रोलियम मंत्रालय को इस मामले में फैसला लेना है.
02 अप्रैल 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/12
पाकिस्तान की एक अदालत ने अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की तीन विधवाओं और दो बेटियों को देश में अवैध रूप से घुसने और प्रवेश करने के आरोप में 45 दिन की कैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा प्रत्येक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने जेल की सजा पूरी होने के बाद उनके निर्वासन का भी आदेश दिया है.
02 अप्रैल 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/12
बढ़ती महंगाई के बीच भारतीय गृहिणियों को रोजाना की दूध की जरूरतों पर अब कुछ ज्यादा रकम खर्च करनी होगी. अमूल ब्रांड के नाम से दूध बेचने वाला गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड जल्द ही दूध की कीमतों में 5 से 7 फीसदी का इजाफा करने वाला है.
02 अप्रैल 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/12
बीजेडी विधायक झीना हिकाका की रिहाई की खातिर उड़ीसा सरकार द्वारा वार्ता के लिए आमंत्रित किए जाने के तीन दिन बाद माओवादी समर्थित चासी मुलिया आदिवासी संघ ने सोमवार को कहा कि अगर उसकी कुछ शर्तें मान ली जाएं तो वह बातचीत में भाग लेने के लिए तैयार है. उधर विधायक झीना हिकाका की सेहत बेहद खराब बतायी जा रही है.
02 अप्रैल 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/12
पेट्रोल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी का अंदेशा है. दो दिन पहले तक प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 3 से 4 रुपए बढ़ने की बात कही जा रही थी लेकिन तेल कंपनियों के रुख को देखते हुए लोगों को इससे कहीं ज़्यादा बढ़ोतरी का डर सता रहा है. 31 मार्च को हुई समीक्षा में तेल कंपनियों ने कहा था कि उन्हें हर लीटर पर क़रीब साढ़े सात रुपए का घाटा हो रहा है. अगर उनकी मांग पूरी हुई तो टैक्स जुड़ने के बाद पेट्रोल की कीमत में 9 रुपए प्रति लीटर तक का इज़ाफ़ा हो सकता है.
02 अप्रैल 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/12
अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर जाने से पहले आठ अप्रैल को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी दिल्ली में दोपहर के भोजन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे.
Advertisement
02 अप्रैल 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/12
एक बार फिर टीम अन्ना ने लोकायुक्त बिल को लेकर हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण और अरविंद केजरीवाल ने इस बिल को बेहद ही कमजोर करार दिया. साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर केंद्र की कांग्रेस सरकार की राह पर चलने का आरोप लगाया.
02 अप्रैल 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/12
28 साल बाद दोबारा 2011 में वर्ल्‍ड कप जीतने का एक साल पूरा हो गया है. विश्व कप जीतने की पहली सालगिरह पर टीम इंडिया ही नहीं देशभर में क्रिकेट प्रशंसकों ने उस यादगार क्षण को फिर से याद किया.
02 अप्रैल 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/12
28 साल बाद दोबारा 2011 में वर्ल्‍ड कप जीतने का एक साल पूरा हो गया है. विश्व कप जीतने की पहली सालगिरह पर युवराज सिंह ने खुशी से जुड़ी यादें साझा करते हुए कहा कि वह इतिहास का महानतम क्षण था.
Advertisement
Advertisement