अरुण जेटली ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में पूरी यूपीए सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि मंत्रिपरिषद का फैसला था, जिसमें तत्कालीन दूरसंचार मंत्री और वित्त मंत्री खासतौर से जिम्मेदार हैं.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2जी के सभी 123 लाइसेंस रद्द करने के फैसले पर सरकार का बचाव करते हुए दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार कोर्ट के फैसले से बंधी है और इसका पालन करेगी. उन्होंने स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए पहले आओ पहले पाओ की नीति पर कहा कि यह नीति 2002 में एनडीए सरकार ने बनाई थी और यूपीए ने उसका पालन किया.
2जी स्पेक्ट्रम मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यूपीए सरकार मुसीबत में घिरती नजर आ रही है. विपक्ष के हमलों के बीच कांग्रेस ने इस मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम के 122 लाइसेंसों के आवंटन रद्द किये जाने पर बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने एनडीए शासनकाल के समय बनी नीति का पालन किया, जो कि ‘उचित नहीं’ थी.
विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन की आत्मकथा ‘निर्वासन’ का विवादों के बीच विमोचन होने के बाद कोलकाता पुस्तक मेले में इसकी बिक्री आसमान छू रही है.
2जी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी लाइसेंस रद्द करने का आदेश दिया है. इसी के साथ ही 2जी के सभी 122 लाइसेंस रद्द कर दिए गए.
जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2जी घोटाले का 60 फीसदी पैसा सोनिया गांधी के पास है. 2जी स्पेक्ट्रम केस में सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले के बाद आजतक से खास बातचीत में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पी. चिदंबरम के खिलाफ उनके पास काफी सबूत हैं. उन्होंने कहा कि समय आने पर ये सबूत कोर्ट में पेश किए जाएंगे.
आयकर विभाग की टीम ने दक्षिण दिल्ली स्थित पोंटी चड्ढा के सहयोगियों के दो नए स्थानों पर तलाशी ली.
आयकर विभाग ने शराब व्यवसायी एवं उद्योगपति पोंटी चड्ढा के उत्तर प्रदेश और दिल्ली स्थित परिसरों में गुरुवार को भी छापे मारे. छापे में कई दस्तावेज और कम्प्यूटर-उपकरण बरामद किये गए.
2जी घोटाले के बारे में सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद बीजेपी ने कहा है कि अब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि अब सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को 2जी घोटाले में जवाबदेही तय करनी चाहिए. बीजेपी ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के तत्काल इस्तीफे की मांग की.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के तत्काल इस्तीफे की मांग की.
2जी मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश को ऐतिहासिक बताते हुए अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा है कि इससे कॉरपोरेट क्षेत्र और उन भ्रष्ट लोक सेवकों को कड़ा संदेश मिलेगा, जो गैरकानूनी कृत्यों से लाभ उठाते हैं.
2जी मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बाबा रामदेव ने कहा है कि यूपीए सरकार ने अपना नैतिक अधिकार खो दिया है.
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस, भाजपा तथा उनके सहयोगी दलों पर दलित आरक्षण को समाप्त करने और आरक्षण के नाम पर दलितों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
कांग्रेस-राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त चुनावी रैली में राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी के चुनावी वायदों की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि आप मुलायम सिंह की जनसभा में चले जाइये, वहां उनसे असंभव वायदे के लिए भी हामी भर लेंगे. बस यही कहेंगे कि उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनवा दो.
समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे पहले आलू और ढेले के बीच का फर्क समझें.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-4 की हार में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी की कड़ी अलोचना करनेवाले सुनील गावस्कर ने कहा है कि धोनी भारत की कप्तानी के लिए अब भी 'बेस्ट' हैं. साथ ही उन्होंने इरफान पठान को टीम में जगह दिए जाने की वकालत की है.
स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी करार दिए गए पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद आमिर को जेल से रिहा कर दिया गया है. उन्होंने छह महीने की मिली सज़ा का आधा वक्त कारागार में बिताया.
पाकिस्तानी उच्चतम न्यायालय ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अपने समक्ष 13 फरवरी को पेश होने के लिए सम्मन जारी किये.
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तत्कालीन केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा के कार्यकाल में आवंटित किए गए 122 लाइसेंस को रद्द किए जाने का उपभोक्ताओं पर अधिक प्रभाव नहीं होगा, क्योंकि 90 फीसदी से अधिक बाजार स्थापित दूरसंचार कम्पनियों के पास है. ट्राई के अध्यक्ष जे.एस. शर्मा ने कहा, 'जिन कम्पनियों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं उनको छोड़कर बाकी बची दूरसंचार कम्पनियों के पास बाजार का 90 फीसदी से अधिक हिस्सा है, इसलिए मैं यह नहीं समझता कि इससे कोई विशेष बदलाव आएगा.'