मिस्र में एक फौजदारी न्यायालय ने पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को उम्रकैद की सजा सुनाई है. सत्ता से हटने के 15 महीने बाद मुबारक को ये सजा सुनाई गई है. मुबारक को अब अपनी बाकी की जिंदगी जेल में ही बितानी होगी.
योग गुरु बाबा रामदेव और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने काले धन और सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक साथ अनशन पर बैठेंगे.
सोने की कीमत शनिवार को 1,095 रुपये तक बढ़कर 30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई जो इसका रेकॉर्ड स्तर है. ग्लोबल स्तर पर कीमत में बढ़ोतरी और रुपये में कमजोरी के कारण सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर 'मुखिया' की आरा शहर से आ रही शवयात्रा में शामिल उपद्रवियों ने पटना में भी जमकर उत्पात, तोड़फोड़ और आगजनी तथा पुलिस के साथ झड़प की. पटना में गंगा नदी किनारे स्थित बांसघाट पर ब्रह्मेश्वर मुखिया की अंत्येष्टि के लिए आ रही अंतिम यात्रा में शामिल लोगों में से उपद्रवियों ने शहर में प्रवेश के बाद रास्ते भर जमकर उत्पात किया, पुलिस वाहन, आम लोगों की दर्जनों गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया. हालांकि पुलिस ने प्रतिक्रिया में कोई कार्रवाई नहीं की.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सेना के जवानों से मुलाकात की. धोनी का कहना है, 'मैं अग्रिम चौकियों तक जाने की कोशिश करूंगा. ये रोमांच से भरपूर है क्योंकि वहां मुझे उन चुनौतियों का पता चलेगा जिनसे सेना का वास्ता पड़ता है. मैं सेना को दूर से जानता हूं. लेकिन अब मैं सेना को करीब से जानूंगा. मैं पहली बार किसी अग्रिम चौकी पर आया हूं.'
दिल्ली में शनिवार की सुबह नजफगढ़ के निर्दलीय विधायक भरत सिंह को 4-5 बदमाशों ने उनके दफ्तर के ठीक सामने गोली मार दी. ये वारदात ढिंचाऊ चौक पर हुई. भरत सिंह के साथ उनके मामा को भी गोली लगी है. जख्मी हालत में उन्हें चनन देवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक है.
पिछले दिनों पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद राजनीतिक मोर्चे पर चौतरफा घिरी केंद्र सरकार के इशारे पर तेल कंपनियों ने आम जनता को थोड़ी सी राहत दे दी है. शनिवार की शाम तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 2 रुपये कम करने की घोषणा की. घटी हुई कीमतें शनिवार आधी रात से लागू हो जाएंगी.
पेट्रोल की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी करने के बाद आखिरकार दबाव के सामने झुकते हुए तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में दो रुपए की राहत दे दी. इससे आम लोगों को कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.
जिस समय मिस्र के पूर्व तानाशाह हुस्नी मुबारक के खिलाफ उम्रकैद का फैसला सुनाया गया वहां मौजूद तमाम लोग हंगामे पर उतर आए. उनका कहना था कि मुबारक को मौत की सजा सुनाई जानी चाहिए.
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने नारायणसामी को चेतावनी दी है कि वह माफी मांगे या मानहानि के मुकद्दमे के लिए तैयार रहें. पीएमओ में राज्यमंत्री नारायणसामी ने आरोप लगाय था कि गडकरी के नजदीकी सहयोगियों को भी कोयला आवंटन से फायदा पहुंचा था.
दिल्ली में शनिवार की सुबह नजफगढ़ के निर्दलीय विधायक भरत सिंह को 4-5 बदमाशों ने उनके दफ्तर के ठीक सामने गोली मार दी. इस पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का कहना है कि दिल्ली में तो विधायक तक सुरक्षित नहीं हैं, आम लोगों का क्या होगा.
उत्तर प्रदेश चुनाव में बुरी तरह से फ्लॉप रहने के बाद अब कांग्रेस के युवराज कहे जाने वाले राहुल गांधी का नया मिशन कर्नाटक है. राहुल ने कर्नाटक मिशन शुरू कर दिया है और वह इस बार कर्नाटक में कांग्रेस की वापसी कराने के लिए अभी से जुट गए हैं.