कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरबजीत सिंह के परिजनों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने सरबजीत की मौत पर गहरा अफसोस जाहिर किया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि भारत ने सरबजीत सिंह की मौत के मामले में पाकिस्तान से जांच करने के लिए
कहा है.
नरेश गुजराल ने सरबजीत सिंह की मौत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि सरकार अगर पाकिस्तान पर दबाव बनाती और सरबजीत को रिहा करवा लेती तो ऐसा नहीं होता.
कर्नाटक में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेंद्र
मोदी ने सरबजीत सिंह की मौत पर दुख प्रकट किया. मोदी ने कहा, ‘सरबजीत के
साथ पाकिस्तान में क्या हुआ? उसे मौत के घाट उतार दिया गया. मेरा पाकिस्तान
के ऊपर आरोप है कि ये सीधा न्यायिक हत्या का मामला बनता है.’
देश के सूचना व प्रसारण राज्यमंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि सरबजीत सिंह
के साथ जो हुआ, वो बेहद अमानवीय है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सरबजीत
की हत्या का हिसाब देना चाहिए.
सरबजीत के साथ जेल में उनके साथी रह चुके महबूब इलाही ने आज तक पर बताया कि
वो पाकिस्तानी जेल में सरबजीत के साथ करीब साल डेढ़ साल रहे और इस दौरान
उनके साथ भी वहां बर्ताव अच्छा नहीं किया गया.
मुंबई के वर्ली में कैंपा-कोला बिल्डिंग को तोड़े जाने के खिलाफ लोग सड़कों
पर उतर पड़े. लोगों का कहना है कि इमारत तोड़ा जाना गलत है.
मुंबई के वर्ली स्थित कैंपा कोला कम्पाउंड को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई
है. कोर्ट ने अवैध निर्माण पर पांच महीने का स्टे लगा दिया है. आज बीएमसी
इस अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई करने वाला था. कैम्पा कोला कंपाउंड
में सात बिल्डिंगें हैं, 35 मालों में 140 फ्लैट्स को गैरकानूनी करार दिया
गया है.
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सरबजीत सिंह की मौत से
भारत-पाकिस्तान संबंध को धक्का लगा है. उन्होंन कहा कि सरबजीत सिंह की
मौत से देश को दुख पहुंचा है.
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सरबजीत के मुद्दे पर सरकार को नाकाम करार
दिया है. राजनाथ का कहना है कि भारत को पाकिस्तान से अपने तमाम कूटनीतिक
संबंध तोड़ लेने चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि यूपीए सरकार ने
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को धूमिल किया है.
एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर गुरुवार को खेले गए टी-20 लीग के एक रोमांचक
मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब को 15 रनों से हरा दिया. चेन्नई की ओर से रैना
ने नाबाद 100 रनों का योगदान दिया.