scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

03 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें

03 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 1/16
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टीम अन्‍ना और स्‍वयं अन्‍ना हजारे ने अपना अनशन तोड़ दिया है. पूर्व सेनाध्‍यक्ष जनरल वीके सिंह ने इनका अनशन तुड़वाया.
03 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 2/16
भ्रष्‍टाचार के खिलाफ टीम अन्‍ना के आंदोलन के राजनीतिक शक्‍ल लेने के ऐलान के बीच अन्‍ना हजारे ने कहा है कि जब तक उनके शरीर में प्राण है, तब तक लड़ाई जारी रहेगी.
03 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 3/16
अनशन तोड़ने से पहले अन्‍ना हजारे ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव तक वे पूरे देश में घूमेंगे. अन्‍ना हजारे ने कहा कि चुनाव में देश की जनता गद्दारों को घर भेजेगी.
Advertisement
03 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 4/16
हालांकि अन्‍ना हजारे से यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे.
03 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 5/16
अन्‍ना हजारे ने सत्ताधारी पार्टियों से कहा कि उन्‍हें डरने की कोई जरूरत नहीं है. अन्‍ना हजारे ने कहा कि वे बस जनलोकपाल लाएं और उसे संसद से पास कराएं.
03 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 6/16
भ्रष्‍ट नेताओं पर टिप्‍पणी करते हुए अन्‍ना हजारे ने कहा कि कई लोग कोयला खाते हैं, कई लोग चारा खाते हैं. अन्‍ना हजारे ने कहा कि ऐेसे नेताओं को जनता ही सबक सिखाएगी.
03 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 7/16
अन्ना हजारे और उनकी टीम के सदस्यों ने गुरुवार को राजनीतिक विकल्प की पेशकश करते हुए शुक्रवार को अनशन तोड़ने की बात कही थी.
03 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 8/16
टीम अन्‍ना के अहम सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने अनशन के मंच से कहा कि यह आंदोलन अब जनलोकपाल से आगे बढ़कर संपूर्ण क्रांति की राह पर निकल पड़ा है. अब हमें उसकी तैयारी करनी है. अब सड़क से आगे चलकर संसद का शुद्धिकरण करना है. अब दोनों जगह आंदोलन होगा.
03 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 9/16
भ्रष्टाचार के खिलाफ टीम अन्ना के आंदोलन का आयोजन करने वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन की वेबसाइट पर कहा गया है, 'अन्ना हजारे लोगों के हीरो हैं। वह लोगों की आवाज को कब तक अनसुना कर सकते हैं? उन्होंने राजनीतिक वर्ग को चुनौती देने का फैसला किया है.'
Advertisement
03 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 10/16
स्‍वामी अग्निवेश ने टीम अन्‍ना के राजनीतिक पार्टी बनाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है.
03 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 11/16
केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्‍बल ने टीम अन्‍ना को चुनौती देते हुए कहा कि मेरे चुनाव क्षेत्र यानी चांदनी चौक से चुनाव लड़कर दिखाएं. आजतक के साथ एक खास बातचीत में सिब्‍बल ने कहा कि मैंने हमेशा सच का साथ दिया है.
03 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 12/16
भारत के निशानेबाज विजय कुमार ने शानदार सफलता हासिल करते हुए लंदन ओलम्पिक में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया.
03 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 13/16
विजय कुमार ने शुक्रवार को यह ऐतिहासिक कारनामा किया. भारत की ओर से निशानेबाजी में यह दूसरा रजत है. इससे पहले 2004 एथेंस ओलम्पिक में राज्यवर्धन सिंह राठौर ने डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत जीता था.
03 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 14/16
वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया शनिवार को पांचवे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी.
03 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 15/16
देश में अकाल का साल होना तय माना जा रहा है. मौसम विभाग ने माना कि मानसून की बारिश 15 फीसदी कम रहने की आशंका है.
Advertisement
03 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 16/16
जनता को राजनीतिक विकल्प देने संबंधी अन्ना हजारे की घोषणा पर बाबा रामदेव ने कहा है कि अन्‍ना ने सोच समझकर ही फैसला लिया होगा और मैं इस मसले पर अन्‍ना से बात करने के बाद ही कुछ बोलूंगा.
Advertisement
Advertisement