गुजरात में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा-पत्र सोमवार को जारी कर दिया. इसमें कृषि के विकास, रोजगार बढ़ाने, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने तथा गरीबों को सस्ते मकान मुहैया कराने के वादे किए गए हैं.
नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग को लुभाने के लिए अपना पिटारा खोल दिया है लेकिन कांग्रेस ने सत्रह साल के शासन का हिसाब मांगते हुए श्वेतपत्र जारी किया है और सारे वादों को खारिज कर दिया है.
बीजेपी द्वारा गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने के बाद सोमवार को कांग्रेस ने कृष्णा-गोदावरी बेसिन में गैस दोहन परियोजना में गड़बड़ी पर सवाल उठाया और कहा कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.
शिवसेना की कमान अब पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को मिल गई है. पार्टी के नए अध्यक्ष उद्धव ही होंगे. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने अपने दिवंगत पिता और शिवसेना के प्रमुख रहे बाल ठाकरे के सपनों को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई.
मुंबई की एक अदालत ने हिट एंड रन केस में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और मुंबई पुलिस को फर्जी दस्तावेज देकर केस को लटकाने पर फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस भेजा है.
दिल्ली के सनसनीखेज पॉन्टी चड्ढा और उसके भाई हरदीप के मर्डर केस में हर रोज नए मोड़ आ रहे हैं. 16 दिन बाद हुई है गवाह सचिन त्यागी की गिरफ्तारी. सचिन के ताजा बयान ने मामले को नया मोड़ दिया है.
नॉर्वे में अपने ही बच्चे की शिकायत पर फंसे भारतीय दंपति के भविष्य का फैसला मंगलवार को हो जाएगा. ऑस्लो पुलिस डिपार्टमेंट ने यह जानकारी दी है. ऑस्लो पुलिस ने मूल रूप से आंध्र प्रदेश के इस कपल की गिरफ्तारी को सही ठहराया है.
कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की कंपनी से सौ करोड़ रुपये की कथित उगाही के लिए गिरफ्तार किए गए जी न्यूज चैनल के दो संपादकों की जमानत याचिका को दिल्ली की एक अदालत ने खारिज कर दिया है. इन पर कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले से जुड़ी खबरें नहीं दिखाने के लिए उगाही करने का आरोप है.
बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश की अनुमति देने के सरकार के फैसले की आलोचना की है. मायावती ने कहा कि संसद में इसे समर्थन देने या न देने का फैसला, मतदान के वक्त ही किया जाएगा.
आईपीएस अधिकारी रंजीत सिन्हा ने सोमवार को सीबीआई के 25वें निदेशक का कार्यभार ग्रहण कर लिया लेकिन उन्होंने अपनी नियुक्ति को लेकर पैदा हुए विवाद पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
डायरेक्स कैश स्कीम पर सरकार के जवाब पर चुनाव आयोग मंगलवार को फैसला सुनाएगी. सरकार के जवाब के बाद सोमवार को चुनाव आयोग की बैठक हुई है. सरकार के जवाब पर गौर किया गया और फैसला मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया.
मध्य मुंबई में सोमवार को एक इमारत के ढह जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए. दमकलकर्मियों ने बताया कि आठ लोगों को अस्पताल के मलबे से निकाल कर अस्पताल भेजा गया जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया.