भारत की संप्रग सरकार एक बार फिर मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और पी चिदंबरम का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि भ्रष्टाचार के मामले में भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है.
टीम इंडिया की शानदार जीत के सूत्रधार गौतम गंभीर बने, जिन्होंने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 56 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी उनका भरपूर साथ दिया. धोनी ने 2 चौकों की मदद से नाबाद 21 रन बनाए.
सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 10 फरवरी तक के लिए टाल दी गई है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्ष से सवाल पूछे और मामले को 10 फरवरी तक के लिए टाल दिया. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों से पूछा कि इस मामले की सुनवाई आर्म्स फोर्स ट्रिब्यूनल में हो सकती थी जहां इस मामले की सुनवाई हो सकती है तो फिर सुप्रीम कोर्ट में आने की क्या जरूरत है.
प्रियंका ने अपने सांसद भाई कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के पांच दिवसीय दौरे के पहले दिन बलभद्रपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए आगाह किया कि आज यहां की राजनीति बिगड़ गयी, वह मौकापरस्त है और वह आपके बंटवारे से ही आगे बढ़ती है.
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव उनके परिवार की इज्जत की बात नहीं, बल्कि समूचे राज्य की जनता के सम्मान का प्रश्न हैं और गैर कांग्रेसी दलों की वजह से बिगड़कर मौकापरस्त हो चुकी राज्य की सियासत में बदलाव के लिये सूबे में कांग्रेस की सरकार का गठन जरूरी है.
बॉलीवुड में लंबे समय से चर्चा में रही रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी आखिर शादी के बंधन में बंध ही गई.रितेश की बारात होटल के ही पार्किंग ग्राउंड से करीब 11.30 बजे निकली , जिसमें उनका पूरा परिवार शामिल था.
सर्वोच्च न्यायालय गुजरात लोकायुक्त की नियुक्ति को राज्य उच्च न्ययालय द्वारा वैध ठहराने के फैसले को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका पर 20 मार्च को सुनवाई करेगा. न्यायमूर्ति बी. एस. चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने याचिका स्वीकार करते हुए कहा, 'यह सार्वजनिक महत्व के कानून पर गम्भीर सवाल खड़े करता है। खंडपीठ इसका निरीक्षण करेगी.'
फेरों और बाकी रस्मों के लिए रीतेश ने ब्लैक और रेड शेरवानी पहनी थी. जेनेलिया डिसूजा ने नीता लूल्ला की डिजाइन की हुई लाल नौवारी साड़ी को चुना. फेरों के लिए रितेश और जेनेलिया ने पारंपरिक सेहरा पहना.
महेश भट्ट की फिल्म ‘जिस्म 2’ की मुख्य अदाकारा सनी लियोन ने कहा है कि वह ऑडियो के जरिए हिन्दी सीख रही हैं. भारतीय-कनाडाई मूल की पोर्न स्टार लियोन ने ट्विटर पर लिखा है कि मैं जिम जा रही हूं और ऑडियो के जरिए हिन्दी सीख रही हूं. मेरा मानना है कि हिन्दी और पंजाबी बोलना मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है.
दिल्ली के रोहिणी में गुरुवार रात जो सनसनीखेज वारदात हुई, उसका सिरा किसी की पकड़ में नहीं आ रहा है. क्योंकि जिसे हत्यारा बताया जा रहा है वो पिछले 3 साल से व्हील चेयर पर है. लेकिन उसने ख़ुद पुलिस को बताया है कि अपनी बीवी और बच्चे को गला घोंटकर उसी ने मारा है.
एयर इंडिया ने कहा है कि वो जल्द ही तीन सरकारी तेल कंपनियों का भुगतान कर देगी. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने गुरुवार शाम को चार घंटे के लिए एयर इंडिया तेल की आपूर्ति बंद कर दी थी.
यूपी चुनाव में इस बार कांग्रेस ने रालोद से गठबंधन किया है. कभी आमने-सामने लड़ाई करने वाले दोनों नेता अब पार्टी के लिए एक ही मंच से वोट मांग रहे हैं जिसकी बानगी दिखीं मेरठ में.
यूपी के चुनावी घमासान में एड़ी-चोटी का दम लगाने वाली कांग्रेस पार्टी हर संभव प्रयास कर रही है लोगों को लुभाने का. इसी क्रम में पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने मंशा जताई कि अभिनेता संजय दत्त को कांग्रेस के लिए प्रचार करना चाहिए.
2 जी केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही सरकार में हड़कंप मच गया है. टेलिकॉम मिनिस्टर कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. समझा जाता है कि उन्होंने कोर्ट के आदेश के असर और इस संबंध में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में चर्चा की.
भारत की संप्रग सरकार एक बार फिर मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और पी चिदंबरम का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि भ्रष्टाचार के मामले में भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है.