अन्ना हजारे और रामदेव के अनशन को समर्थन देने के लिए लोग तरह-तरह की वेशभूषा पहनकर जंतर-मंतर पर पहुंचे थे. दो छोटी-छोटी बच्चियां रामदेव और अन्ना का रूप धारण करके यहां पहुंची और उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
अन्ना हजारे ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचकर एक बार फिर हुंकार भरी और कहा कि बैट्री फिर चार्ज हो गई है. अन्ना ने कहा कि देश के गुंडों से लड़ रहा हूं और मैंने 6 कैबिनेट मंत्रियों की कुर्सी ली है.
अन्ना हजारे ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचकर एक बार फिर हुंकार भरी और कहा कि बैट्री फिर चार्ज हो गई है. अन्ना ने कहा कि देश में अलख जगाने और भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सिर्फ एक दाने की जरूरत है.
जंतर-मंतर पर अन्ना हजारे और रामदेव ने एक साथ अनशन किया. सभी वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात कही, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जब भ्रष्टाचार के मामले में कुछ मंत्रियों के नाम लिए तो बाबा रामदेव ने इस पर आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि नाम नहीं लेने की बात पहले ही हुई थी क्योंकि इससे मुद्दा पिछड़कर मामला व्यक्तिगत हो जाता है. इस पर आजतक से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने नाम लेकर कोई गलती नहीं की लेकिन बाबा रामदेव भी अपनी जगह ठीक हैं.
रामदेव और टीम अन्ना ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने का प्रयास किया, लेकिन अनशन के समापन की ओर आते-आते फिर से कुछ मतभेद सामने आए. अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में नेताओं का नाम लिया तो इस पर बाबा रामदेव ने आपत्ति जताई. हालांकि बाद में साफ किया गया कि टीम अन्ना और रामदेव के बीच कोई मतभेद नहीं है.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर वह खुद को पहली पसंद मानते हैं, हालांकि कि उन्होंने कहा है कि कप्तान का सिलेक्शन करना उनके हाथ में नहीं है. उन्होंने यह बताने से भी इनकार कर दिया कि कप्तान के तौर पर उनका वारिस कौन होगा?
संसदीय मामलों के राज्य मंत्री हरीश रावत ने कहा कि टीम अन्ना और रामदेव भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने को स्वतंत्र हैं, लेकिन वे भ्रष्टाचार से निपटने के लिए मौजूदा संस्थानों को नष्ट नहीं कर सकते. रावत ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की उन्हें पूरी आजादी है, लेकिन अन्ना हजारे और रामदेव को समझना चाहिए कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के नाम पर अगर वे मौजूदा संस्थानों को नष्ट करना चाहते हैं तो देश इसे स्वीकार नहीं करेगा.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक चिट्ठी लिखी है. आडवाणी ने चिट्ठी में लिखा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त रिटायर होने वाले हैं और नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए एक व्यापक चयन मंडल बने.
समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और योगगुरू बाबा रामदेव दिल्ली में जंतर-मंतर पर एक दिन के अनशन पर बैठे हैं लेकिन दिल्ली सहित देशभर में उनके समर्थन उनके एक आह्वान पर अनशन पर बैठ गए.
जंतर-मंतर पर अन्ना हजारे और योगगुरू बाबा रामदेव ने 8 अगस्त तक सरकार के सामने मांगपत्र रखने और उसके बाद 9 अगस्त से व्यापक आंदोलन की बात कही है.
योगगुरू बाबा रामदेव एक बार फिर दिल्ली में संसद भवन के सामने जंतर मंतर पर पहुंचे. इस अनशन की खास बात यह रही कि उनके साथ स्वयं अन्ना और उनकी टीम के सदस्य भी मंच पर थे. एक दिन का अनशन खत्म हो चुका है, लेकिन रामदेव इस दौरान जमकर गरजे. उन्होंने कहा है कि 4 जून से नया आंदोलन शुरू होगा जो अगस्त तक चलेगा.