रेलमंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे वी सिंगला को सीबीआई ने गिरफ्तार कर
लिया है. सिंगला पर रेलवे बोर्ड के एक सदस्य से 90 लाख रुपये की रिश्वत
लेने का आरोप लगाया गया है.
आखिरकार देश ने नम आंखों से शहीद सरबजीत सिंह को आखिरी विदाई दे दी. सरबजीत
का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भिखीविंड
में किया गया.सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने उन्हें मुखाग्नि दी.
सरबजीत सिंह की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर गुरजीत सिंह मान ने बताया कि सरबजीत सिंह के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं और सिर की हड्डियां कई जगह से टूटी हुई थी और कुछ पसलियां भी टूटी हुई थीं.
पाकिस्तान की जेल में सरबजीत सिंह पर हमले और फिर मौत के बाद एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जम्मू में एक पाकिस्तानी कैदी पर हमला हुआ है. हमले में कैदी बुरी तरह जख्मी हो गया है.
पाकिस्तान की जेल में कैदियों के बर्बर हमले के बाद दम तोड़ने वाले सरबजीत
सिंह का पंजाब के भिखीविंड गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
किया जा रहा है. इस बीच कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे कपिल सिब्बल का
बयान आया है कि अगर आप बातचीत के सारे रास्ते बंद कर देते हैं तो फिर सुझाव
को रास्ते में बंद हो जाते हैं.
सरबजीत सिंह को पूरे राजकीय सम्मान के साथ शुक्रवार को अंतिम विदाई दी गई.
बहन दलबीर सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी. भाई को मुखाग्नि देने के बाद दलबीर
ने बताया कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका भाई इस तरह भारत
लौटेगा.
शहीद सरबजीत की 23 साल की दुखद यात्रा आज उनके गांव में खत्म हो गई. आज
दोपहर दो बजे पंजाब में भिखीविंड में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जिसमें शामिल
होने के लिए राहुल गांधी भी पहुंचे.
भारत के विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद की आगामी चीन यात्रा की पुष्टि करने से दूसरी बार इनकार किया दिया है.
सरबजीत की मौत के कुछ ही घंटों बाद भारत की जेल में भी एक पाकिस्तानी कैदी
पर हमला हुआ. दो हत्याओं की वजह से आजीवन कारावास की सजा काट रहे इस कैदी
को तुरंत चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुंबई में बांद्रा टर्मिनल पर एक लड़की के ऊपर अंजान शख्स ने एसिड जैसा कुछ
पदार्थ डाल दिया जिसके बाद लड़की घायल हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया
है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए उस शख्स का स्केच भी जारी कर दिया गया है.
मुंबई हमलों और बेनजीर भुट्टो हत्याकांड के मामलों को देख रहे एक वरिष्ठ
अभियोजक की आज अज्ञात बंदूकधारियों ने पाकिस्तान की राजधानी में गोली मारकर
हत्या कर दी.
इस साल की IAS परीक्षा के परिणाम का ऐलान कर दिया गया है और इस बार केरल की
हरिता वी कुमार ने बाजी मारी है. यही नहीं इस बार टॉप 10 में 5 लड़कियां
शामिल हैं.