scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

04 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें

04 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 1/12
सायना नेहवाल ने ओलंपिक की महिला बैडमिंटन एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया.
04 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 2/12
भारत की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल का मानना है कि उनका ओलंपिक कांस्य पदक अधिक युवाओं को बैडमिंटन से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा और नई प्रतिभा के सामने आने से देश में बैडमिंटन का परिदृश्य बदलेगा.
04 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 3/12
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवां और अंतिम वनडे भी 20 रन से जीत लिया.
Advertisement
04 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 4/12
शिन वैंग के चोटिल होने के कारण मैच से हटने पर सायना ने जीत हासिल की. वैंग के मैच से हटने पर सायना 18-21, 0-1 से पिछड़ रही थी.
04 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 5/12
अंतिम वनडे जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने यह सीरीज अब 4-1 से अपने नाम कर ली.
04 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 6/12
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के बाद विभिन्न घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 अन्य लापता हो गए. भीषण बारिश के बाद भूस्खलन, बादल फटने और अचानक बाढ़ आने की घटनाएं हुई हैं जिसमें कई मकान धराशायी हो गए हैं.
04 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 7/12
आज किशोर दा हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी मनमौजी और बिंदास जिंदगी की कहानियां, उनके गाए तराने आज भी किशोर दा की मौजूदगी का बखूबी अहसास कराते हैं.
04 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 8/12
अनोखे, अलबेले किशोर कुमार. अदाकारी में लाजवाब और गायिकी में बेमिसाल. करीब चार दशक तक उन्होंने हजारों गीत गाए, हर तरह के गीत गाए और उनके गीत समाज के हर तबके ने गुनगुनाए.
04 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 9/12
भारत के मुक्केबाज लैशराम देवेंद्रो (49 किलोग्राम) ने लंदन ओलम्पिक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. शनिवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में देवेंद्रो ने मंगोलिया के सेरडाम्बा पुरेवडोर्ज को 16-11 से हराया. उल्लेखनीय है कि देवेंद्रो ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आसानी से प्रवेश किया था.
Advertisement
04 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 10/12
गुजरात में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. केशुभाई पटेल ने बीजेपी से इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा पार्टी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी को भेज दिया है.
04 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 11/12
दिल्ली के लक्ष्मीनगर में ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से तीन साल की बच्ची घंटों गाड़ी में बंद रही. घंटों बाद माता-पिता किसी तरह बच्ची को ढूंढ़ते हुए थाने पहुंचे, तो उनकी जान में जान आयी. फिलहाल बच्ची सही-सलामत है.
04 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 12/12
तमिलनाडु से आस्था के नाम पर खिलवाड़ की तस्वीर सामने आई है. यहां सिर पर नारियल फोड़ने के साथ नुकीली कीलों पर चलने की परंपरा है. परंपरा के नाम पर ही महिलाओं को पीटा जाता है और नाम दिया जाता है महालक्ष्मी आदि महोत्सव...
Advertisement
Advertisement