आंदोलन में आगे की राह तय करने के लिए सोमवार को टीम अन्ना की कोर कमेटी की बैठक हुए. बैठक के बाद अन्ना हजारे ने सोनिया गांधी के आरोपों पर बोलते हुए कहा कि वे सभी आरोपी मंत्रियों के नाम सबूतों सहित सोनिया गांधी को भेजेंगे. अन्ना ने बताया कि बाब रामदेव को उनके आंदोलन में निमंत्रित किया जाएगा और उनके आंदोलन में भी टीम अन्ना शामिल होगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 5 जून से टीम अन्ना देशभर का दौरा करेगी.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने सोमवार को आरुषि-हेमराज दोहरे हत्याकांड मामले में सुनवाई आठ जून तक स्थगित कर दी. एक वकील की मौत के बाद गाजियाबाद बार एसोसिएशन द्वारा हड़ताल का फैसला लिए जाने पर सुनवाई स्थगित करने का फैसला हुआ.
दिल्ली सरकार ने सीएनजी पर से बढ़े हुए वैट को हटा लिया है जिसके कारण सीएनजी की बढ़ी कीमतें लागू नहीं होंगी. सीएनजी में प्रस्तावित 1.77 रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी वापस ली गई है. इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इस बात को खारिज करते हुए कहा था कि उन्होंने सिर्फ पांच प्रतिशत वैट लगाया है जो उचित है.
सोमवार को कांग्रेस कोर कमिटी की अहम बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हमारे खिलाफ साजिश हो रही है. उन्होंने टीम अन्ना पर आरोप लगाया कि वे जानबूझकर कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं.
केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सर्वोच्च निर्णायक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की सोमवार को हुई बैठक में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के पार्टी उम्मीदवार के चयन के लिए अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया. कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के मीडिया प्रभारी जनार्दन द्विवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर सोनिया गांधी को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के पार्टी उम्मीदवार के चयन के लिए अधिकृत किया गया.
16 अक्टूबर को होगी सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी. इस खबर पर मुहर लगाई है सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर ने. बकौल शर्मिला टैगोर 16 अक्टूबर को सैफ अली खान और करीना कपूर परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. करीना कपूर की होनी वाली सास ने यह जानकारी एक निजी पत्रिका को दी.
अपने शाही परिवार की अगुवाई में पूरा ब्रिटेन इन दिनों जश्न में डूबा हुआ है. जश्न है महारानी एलिजाबेथ की ताजपोशी के साठ साल पूरे होने का. इस मौके पर रविवार को लंदन में परिलोक का सा नजारा देखने को मिला.
झुलसा देने वाली धूप और प्रचंड गर्मी से अगर आपका भी हाल बेहाल है तो एक बुरी खबर है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मानसून के आने में देरी हो सकती है. इसलिए इस गर्मी के सीजन में और गर्मी झेलने के लिए तैयार रहिए.
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि सरकार के लिए इस समय वित्तीय प्रोत्साहन देने की गुंजाईश नहीं है पर उन्होंने उम्मीद जताई कि कच्चे तेल की कीमत घटने और मानसून सामान्य रहने से आर्थिक हालात सुधारने में मदद मिलेगी. देश का उद्योग जगत औद्योगिक गतिविधियों में अप्रत्यशित गिरावट के मद्देनजर सरकार और रिजर्व बैंक से कर रियायत व ब्याज दर में कमी की अपील कर रहा है.
कांग्रेस को केवल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ही हरा सकते हैं और कोई नहीं, ये कहना है राहुल गांधी का. कर्नाटक दौरे पर देवनागरे पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और जनता दल सेक्यूलर, कांग्रेस को कभी नहीं हरा सकती. राहुल गांधी ने यहां ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं कर्नाटक के कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बीजेपी को सांप्रदायिक बताते हुए कहा कि वो कभी बीजेपी नहीं ज्वाइन करेंगे.
काले धन के खिलाफ चल रहे अभियान में बीजपी के सहयोग के लिए योग गुरु रामदेव ने सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात की. बाबा से मिलने पर गडकरी ने बाबा के पांव छूए और उनके अभियान में सहयोग का वायदा किया.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को एक नई पारी की शुरुआत की. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने उन्हें राज्यसभा सांसद की शपथ दिलायी. सचिन को राज्यसभा के लिए मनोनित किया गया है. उनके मनोनयन के बाद देशभर में खूब हंगामा भी मचा.
विश्व के महानतम क्रिकेटरों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने सांसद पद की शपथ ली है. इसके साथ सचिन तेंदुलकर राज्यसभा सांसद बन गए. सचिन ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा स्पीकर हामिद अंसारी के चैंबर में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली. सचिन ने हिंदी में शपथ ली. जिंदगी की नई पारी खेलने के लिए सचिन रविवार शाम मुंबई से दिल्ली पहुंच गए थे.