मोबाइल फ़ोन पर बात करना हो सकता है महंगा, दो गुना हो सकता है फोन का बिल. स्पेक्ट्रम नीलामी पर ट्राई की सिफ़ारिशों के ख़िलाफ़ एक जुट हुईं टेलीकॉम कंपनियां. उन्होंने कहा कि मानी गई सिफ़ारिश तो 100 फ़ीसदी से ज़्यादा बढ़ानी पड़ सकती हैं कॉल दरें.
बीजेपी ने झारखंड में राज्यसभा चुनाव में अहलूवालिया की हार पर अफसोस जताया है. पार्टी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर विचार करेगी. उधर अहलूवालिया ने कहा कि ईमानदारी से चुनाव लड़ने के कारण उन्हें हार मिली है.
आमिर खान जल्द ही स्टार प्लस पर 'सत्य मेव जयते' नामक कार्यक्रम के साथ टीवी पर डेब्यू कर रहे हैं. आजतक से खास मुलाकात में आमिर ने इस शो से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि कैसे इस शो ने उन पर गहरा असर छोड़ा है. आमिर का कहना है कि यह शो लोगों पर गहरा असर छोड़ेगा और मेरा पैगाम तो प्यार है.
पहले निर्मल बाबा पर सवाल अब पॉल बाबा निशाने पर. पॉल बाबा यानी पॉल दिनाकरन. दक्षिण भारत के इस धर्म प्रचारक पर बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती ने साधा है निशाना. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि जब निर्मल बाबा के कृपा बांटने पर लोगों को शंका है तो फिर अपने भक्तों के उद्धार का दावा करने वाले ईसाई धर्म गुरु पॉल दिनाकरन पर क्यों नहीं सवाल खड़े हो रहे हैं.
रंगीन शीशे के सहारे अगर आप धूप की मार से बचना चाहते हैं. तो वो दिन अब लद गए. शनिवार को अगर अपनी कार में निकलना है तो सुनिश्चित कर लीजिए कि आपकी कार के शीशों पर रंगीन फ़िल्म तो नहीं चढ़ी है. अगर ट्रैफ़िक पुलिस ने ऐसा पाया. तो आपकी गाड़ी का चालान होना तय है.
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में मॉल की पार्किंग में लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपियों में से एक लड़की का परिचित था. पीड़ित लड़की दिल्ली की रहने वाली है.
गुड़गांव में एक एनजीओ के केयरटेकर पर पांच नाबालिग लड़कियों ने बलात्कार करने का आरोप लगाया है. सभी नाबालिग लड़कियां इसी एनजीओ में रहती हैं. पुलिस ने पीड़ित लड़कियों का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि आरोपी केयरटेकर को 2 साल पहले नौकरी से निकाल दिया गया था और 15 दिन पहले ही उसने दोबारा नौकरी ज्वाइन की थी.
आपका दिल दुखाने वाली एक और ख़बर आयी है. महंगाई की बात सुनसुन कर आप थक चुके हैं लेकिन ये महंगाई है जो थकती नहीं, बढ़ती ही जा रही है. ताज़ा ख़बर ये है कि भारतीय रुपया, और कमज़ोर और दुबला-पतला हो गया है. डॉलर के मुक़ाबले रुपए की क़ीमत सीधे 31 पैसे कम हो गई है. अब एक अमेरिकी डॉलर की कीमत हो गई है 53 रुपए 72 पैसे.
यूपीए सरकार को बंगाल की तरफ से फिर एक मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से अपने राज्य की कर्जमाफी को लेकर मुलाकात की और पत्रकारों से कहा कि अगर कोई हल नहीं निकाला जाता तो वे खुद इसका सियासी हल निकालने पर मजबूर हो जाएंगी.
सियासी गलियारों में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भले ही प्रणब मुखर्जी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है लेकिन खुद प्रणब दा का कहना है कि उनके नाम को लेकर सिर्फ अटकलें ही लग रही हैं.
सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए मनोनित किए जाने को लेकर मामला कोर्ट में पहुंच गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस सिलसिले में एक याचिका दायर की गई है.
कांग्रेस नेता और केन्द्री कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का कहना है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सहयोगी पार्टियों से बातचीत जारी है. उन्होंने साफ किया कि अंतिम फैसला आलाकमान ही लेगा.