सरकार पर देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने में अनिच्छुक रहने का आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने लोगों से उस दल का समर्थन करने और उनके उम्मीदवारों को वोट देने का संकल्प लेने का आह्वान किया, जो राजनीतिक विकल्प उपलब्ध कराए.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव को ‘अपराधी किस्म के व्यक्ति’ करार देते हुए यह दावा भी किया कि योग गुरु अपनी पोल खुलने के डर से बालकृष्ण के साथ कुछ भी कर सकते हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण की जान को खतरा बताया है. उन्होंने कहा है वह बालकृष्ण की सुरक्षा के लिए सरकार से अपील करेंगे.
हरियाणा के विवादास्पद गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने रविवार शाम नई दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया. कांडा ने इस्तीफा तब दिया है जब एक पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
पूर्व विमान परिचारिका गीतिका ने रविवार को नई दिल्ली में आत्महत्या कर ली. अपने सुसाइड नोट में गीतिका ने आरोप लगाया है कि हरियाणा के गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने प्रताड़ित कर उसे आत्महत्या के लिए विवश किया.
भारत की महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम लंदन ओलंपिक में मुकाबला जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं.
पांच बार की विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरी काम ने लंदन ओलंपिक में पहली बार शामिल की गयी महिला मुक्केबाजी स्पर्धा के 51 किग्रा फ्लाईवेट वर्ग के क्वार्टरफाइनल में आसानी से जगह बनाई. मैरीकॉम ने प्री-क्वार्टरफाइनल बाउट में पोलैंड की कैरोलिना माइकलजुक को 19-14 से करारी शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.
भारतीय हॉकी टीम को अंतिम 11 मिनट में तीन गोल गंवाने के कारण लंदन ओलंपिक में रविवार को दक्षिण कोरिया के हाथों भी 1-4 की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. यह भारत की ग्रुप बी में लगातार चौथी हार है, जिससे उस पर अब अंतिम स्थानों पर रहने का खतरा मंडराने लगा है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा से आश्वासन मांगा है कि नरेंद्र मोदी 2014 के आम चुनाव में राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे.
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम को लेकर ‘राजग’ में कोई विवाद नहीं है और 2014 में होने वाले आम चुनावों के पहले इस मसले पर गठबंधन में विचार विमर्श कर आपसी सहमति से फैसला किया जाएगा.