बुधवार सुबह कुदरत का एक नायाब नजारा देखने को मिलेगा. इन दिनों आसमान से आग बरसा रहे सूरज के चेहरे पर एक काला तिल देखने को मिलेगा. इस
सुबह सूरज और शुक्र एक साथ उदय होंगे. रात को चमकने वाला शुक्र बुधवार सुबह सूरज के सामने बिल्कुल काले तिल की तरह नजर आएगा.
अन्ना हजारे ने मंगलवार को मुंबई में एक जनसभा की. मुंबई में अन्ना का कोई भी कार्यक्रम हो, पूरी कमान इंडिया अंगेन्स्ट करप्शन संभालता है. लेकिन इस बार इंडिया अंगेस्ट करप्शन ने खुद को अन्ना की सभा से दूर रखा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव एक बार फिर राजनीति में हाथ आजमा रही हैं. उन्होंने यूपी के कन्नौज लोकसभा सीट से उप
चुनाव के लिए नामांकन भरा. सपा ने उनके नामांकन को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
यूपी के कन्नौज में मंगलवार का दिन चुनावी गहमागहमी का रहा. अखिलेश यादव की छोड़ी हुई सीट से उनकी पत्नी डिंपल यादव किस्मत आजमा रही हैं. डिंपल ने यहां के लोगों से उन्हें वोट देने के लिए भावुक अपील की और कहा कि यहां तो ज्यादातर लोगों की मैं भाभी हूं और मुख्यमंत्री की पत्नी होने के नाते मुझसे बेहतर उम्मीदवार नहीं हो सकता.
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने विरोधियों को करारा जवाब देते हुए छह स्थानीय निकायों के चुनाव में से चार स्थान पर जीत हासिल की है जबकि शेष दो में से एक-एक निकाय कांग्रेस और विपक्षी वाम मार्चे को मिली हैं. तृणमूल ने उत्तर में जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी नगरपालिका में वामपंथी दलों को हराकर जीत हासिल की. इसे तृणमूल की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद वाम दल यहां अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे थे.
मौसम ने एक खुशखबरी दी है, खुशखबरी ये है कि सोमवार तक कोलंबो के पास अटक रहे मॉनसून ने मंगलवार को भारत में दस्तक दे दी है. केरल और कर्नाटक में मॉनसून की घनघोर बारिश हो हुई है. हालांकि इस बार मॉनसून तय वक्त से चार दिन लेट है, लेकिन मौसम विभाग इसे देरी नहीं बल्कि सामान्य मानता है.
नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार पर वार का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और इस बार तो उन्होंने बिना नाम लिए गांधी-नेहरू परिवार पर भी हमला बोला है. मोदी ने पूर्व
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम लेकर कहा कि उनकी राजनीति धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ थी. लेकिन तब किसी ने उनके खिलाफ आवाज भी नहीं उठाई.
निर्मल बाबा को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राहत दे दी है. कोर्ट ने चार्टशीट दाखिल होने तक बाबा के गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी है. अपनी
अर्जी में निर्मल बाबा ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने के साथ-साथ लखनऊ के गोमतीनगर में थाने में दर्ज केस खारिज करने की मांग की है.
कन्नौज से लोकसभा का उपचुनाव लड़ रही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ कांग्रेस ने अपना उम्मीदवाद नहीं उतारने का फैसला किया है.
एक पोस्टर ने बीजेपी के अंदर की गुटबाजी को सबके सामने सड़क पर ला दिया है. हालांकि बीजेपी नेता संजय जोशी ने पोस्टर के बारे में किसी भी तरह की
जानकारी होने से इनकार किया है. अहमदाबाद और दिल्ली में कई जगह संजय जोशी के समर्थन में पोस्टर चिपकाए गए थे. पोस्टरों में गुजरात के मुख्यमंत्री
नरेन्द्र मोदी की आलोचना की गई थी.
चीनी सैनिकों की सोमवार दोपहर में भारत में घुसपैठ की खबर है. चीन के सैनिक सीमा का उल्लंघन करके सिक्किम के उत्तरी भाग में स्थित फिंगर टिप और गैगोंग इलाके में घुस आए और काफी देर तक वहां गश्त लगाते रहे. लेकिन सीमा पर तैनात सेना व इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस ने घुसपैठ जैसी किसी भी घटना से इन्कार किया है.