अन्ना हजारे का पार्टी बनाने का रास्ता साफ, भंग हुई टीम अन्ना, 7 लोगों की चुनाव तैयारी समिति बनाई.
गीतिका सुसाइड केस में दिल्ली पुलिस ने अरुणा चड्ढा को पूछताछ के लिए बुलाया है.
गीतिका सुसाइड केस में गोपाल कांडा की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होने जा रहा है. लोकसभा और राज्यसभा के कुल 790 सांसद वोट डालेंगे. मुकाबला हामिद अंसारी और जसवंत सिंह के बीच है, लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि हामिद अंसारी का पलड़ा भारी है. अगर अंसारी चुनाव जीत जाते हैं, तो वे डॉ. एस. राधाकृष्णन के बाद दो बार उपराष्ट्रपति बनने वाले दूसरे शख्स बन जाएंगे.
उपराष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला हामिद अंसारी और जसवंत सिंह के बीच है. मंगलवार को मतदान होने जा रहा है.
भारत की महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम लंदन ओलंपिक में अपना मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं. इस तरह भारत को एक और पदक मिलना तय हो गया है. एमसी मैरीकॉम ओलम्पिक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 51 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.
पांच बार की विश्व चैम्पियन मेरीकॉम ने भारत के नाम कम से कम एक कांस्य पदक पक्का कर दिया. मेरीकॉम ने सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ट्यूनीशिया की मारुआ राहाली को 15-6 से हराया.
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम से शादी करने वाली फिजा का शव मिलने से सनसनी, मौत पर सस्पेंस, जांच के लिए पुलिस ने बनाई विशेष टीम.
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले सोनिया गांधी ने दी घटक दलों को दावत, यूपीए के लंच में पहली बार नज़र आईं मायावती, मुलायम भी रहे मौजूद.
सोनिया गांधी के निमंत्रण पर यूपीए और यूपीए को समर्थन देने वाले नेता लंच के लिए जुटे. भोज में य़ूपीए के सारे सहयोगी मौजूद थे. ममता बनर्जी नहीं आईं, लेकिन उनके नुमाइंदे मौजूद रहे. ममता के स्टैंड को लेकर पसोपेश बना हुआ था, लेकिन लंच के बाद ये साफ हो गया कि तृणमूल कांग्रेस भी हांमिद अंसारी के पक्ष में वोट डालेगी.
अगले गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर मिल सकती है. नरेंद्र मोदी के पुराने सहयोगी केशुभाई पटेल ने 'गुजरात परिवर्तन पार्टी' नाम से नया दल बनाया है.