scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/19
अफगानिस्तान में दो मस्जिदों में हुए बम धमाकों में पहला धमाका काबुल में और दूसरा मजार-ए-शरीफ में हुआ.
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/19
विवादों से घिरे रहने वाले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स रीयलिटी शो ‘बिग बॉस’ में बतौर प्रतियोगी शामिल होंगे. तीन साल पहले भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के साथ बहुचर्चित ‘मंकीगेट’ विवाद में फसे साइमंड्स बिग बॉस हाउस में जाने वाली दूसरी अंतरराष्ट्रीय हस्ती हैं. उनसे पहले भारतीय मूल की कनाडाई स्टार सनी लियोन भी शो में हैं.
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/19
न्ना हजारे ने दो दिन पहले किया था 27 दिसंबर से 8 दिनों के अनशन का एलान और लोकपाल के लिए सरकार को मनाने का अनुरोध अनशन तो 6 दिन बाद ही यानी 11 दिसंबर को है लेकिन इससे पहले अन्ना की तबियत बिगड़ गई है.
Advertisement
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/19
विवादित ढांचा (राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद) विध्वंस की बरसी शांतिपूर्ण ढंग से गुजरी. इस दौरान कहीं किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस की 19वीं बरसी पर विभिन्न राज्यों के सम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील इलाकों एवं अन्य क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई जबकि कुछ स्थानों पर लोगों ने प्रदर्शन भी किया. उत्तरप्रदेश में अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल के अलावा वाराणसी में विभिन्न घाटों एवं मंदिरों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई.
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/19
भंवरी के पति ने सीबीआई पर लगाए सनसनीखेज आरोप, कहा- उसके ड्राईवर की पिटाई कर उसके खिलाफ बयान देने का दबाव बना रही थी सीबीआई. जबकि सीबीआई अब भंवरी के पति से पूछताछ की तैयारी कर रही है.
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/19
विदेशों में कमजोर रुख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली और मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पडने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी. सोने के भाव 300 रुपये की गिरावट के साथ 29140 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव 760 रुपये टूट कर 55700 रुपये प्रति किलो बोले गये.
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/19
राजधानी दिल्ली में इस साल अब तक अपराधिक घटनाओं से जुड़े 46,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और जुलाई महीना सबसे ज्यादा अपराधिक मामलों का गवाह बना. तो क्यों ना इसे क्राइम कैपिटल कहें?
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/19
इंटरनेट प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक सामग्री की निगरानी को लेकर जारी विवाद के बीच दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने गूगल और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स से इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री की अपलोडिंग रोकने के लिए कदम उठाने को कहा है. सिब्बल ने कहा कि सरकार प्रेस में हस्तक्षेप नहीं करना चाहती है, लेकिन यदि सोशल नेटवर्किंग साइट्स सहयोग के लिए तैयार नहीं होती हैं, तो यह सरकार का कर्तव्य हो जाता है कि वह कदमों के बारे में सोचे.
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/19
बर्लिन में लुटेरे ने गिरिजा व्‍यास का पर्स लूट लिया. इस पर्स में उनका पासपोर्ट भी था. गिरिजा व्‍यास एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए बर्लिन गई हुई हैं.
Advertisement
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/19
रामविलास पासवान के नेतृत्व में लोजपा ने लोकपाल में पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग की.
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/19
मुहर्रम महीने की 10वीं तारीख ‘आशूरा’ के दिन पूरे देश में हजरत हुसैन की शहादत को याद किया गया. इस मौके पर जगह-जगह ताजिया निकाले गए और मातम किए गए. उत्तर प्रदेश और बिहार में कुछ स्थानों पर झड़पें भी हुईं जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. शिया समुदाय के लोगों ने पैगम्बर मोहम्मद के नवासे हजरत हुसैन की शहादत के गम में मातम किया और मर्सिया पढ़े. सभी के लबों पर ‘या हुसैन’ गूंज रहा था. सुन्नी समुदाय के लोगों ने इस मौके पर रोजे रखे. करीब 14,00 साल पहले आज ही के दिन कर्बला (इराक) के मैदान में यजीद की सेना के साथ लड़ते हुए हजरत हुसैन शहीद हो गए थे.
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/19
माओवादियों ने इस साल न सिर्फ बड़े पैमाने पर आम लोगों की हत्या की, बल्कि सुरक्षाबलों के कई जवान भी उनसे संघर्ष के दौरान शहीद हुए. नक्सलियों ने 124 सुरक्षा जवानों सहित 500 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया .
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 13/19
लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने प्रस्तावित लोकपाल में पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग की. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकपाल में इन वर्गों के लोगों के लिए 50 फीसदी आरक्षण चाहती है, ताकि इसमें समाज के सभी वर्गों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व हो सके.
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 14/19
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एक रैली के दौरान.
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 15/19

साईं के दरबार शिरडी पहुंचे शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे.

Advertisement
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 16/19
प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे के तहत लाये जाने के मुद्दे पर अपने रूख में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए संसद की स्थायी समिति ने तीन विकल्पों के साथ इस मामले पर अंतिम निर्णय संसद पर छोड़ दिया है. इनमें कुछ सुरक्षा उपायों के साथ प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाने का विकल्प शामिल है. बहरहाल, समिति ने न्यायपालिका, संसद के भीतर सांसदों के आचरण तथा केन्द्र में सी और डी समूह के कर्मचारियों को लोकपाल के दायरे से बाहर रखने की वकालत की है. लेकिन राज्यों में सी और डी समूह के कर्मचारियों को लोकायुक्तों के अंतर्गत रखा जायेगा.
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 17/19
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय संविधान के पिता डा. भीमराव अंबेडकर को उनके 56 वें महापरिनिर्वाण पर श्रद्धांजलि दी. संसद भवन परिसर स्थित संसद भवन लॉन में अंबेडकर की प्रतिमा पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 18/19
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने विपक्षी दलों पर दलित उत्थान आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए दलितों का आह्वान किया कि वे राज्य विधानसभा के आगामी चुनाव में बसपा के ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशियों को जिताकर इन ‘जातिवादी मानसिकता’ वाली पार्टियों को करारा जवाब दें. मायावती ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को 55वें ‘परिनिर्वाण दिवस’ के मौके पर कहा, ‘उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी हैं. ऐसे में विरोधी पार्टियों की नींद उड़ गयी है और वे आये दिन मीडिया में किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमारी पार्टी और सरकार के बारे में हमारे विधायकों, मंत्रियों तथा पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारियों के बारे में कुछ न कुछ टीका टिप्पणी करते रहते हैं.’
06 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 19/19
शिया मुसलमानों के पवित्र दिन आशूरा (मुहर्रम का दसवां दिन) पर अफगानिस्तान में दो मस्जिदों में हुए बम धमाकों में कम से कम 54 व्यक्तियों की मौत हो गई है. मरने वालों में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं जो आशूरा के मौके पर निकलने वाला जुलुस देखने के लिए मस्जिदों में आए थे.
Advertisement
Advertisement