बीएसपी के दागी नेता बाबू सिंह कुशवाहा को बीजेपी में शामिल करने का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है. उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी की स्टार प्रचारक उमा भारती भी नाराजगी जता चुकी हैं, लेकिन पार्टी अध्यक्ष नितिन गड़करी से बात करने के बाद अब उनका कहना है कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है और वे 4 दिन में 30 रैलियां करेंगी.
बीएसपी के दागी नेता बाबू सिंह कुशवाहा को बीजेपी में शामिल करने का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है. गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने इस मसले पर पार्टी छोड़ने की धमकी तक दे डाली है.
सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा के बहुचर्चित आरुषि हत्याकांड में उसके माता-पिता राजेश तलवार और नूपुर तलवार के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने को हरी झंडी दे दी है. शीर्ष अदालत ने तलवार दंपती की याचिका खारिज की, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक कार्यवाही रद्द किए जाने का आग्रह किया था.
भंवरी देवी मर्डर केस को सुलझाने के लिए सीबीआई ने जोधपुर के पास शुरू किया सर्च ऑपरेशन. सर्च ऑपरेशन के दौरान राजीव गांधी नहर से 2 बैट और पॉलिथीन में बंद दो देसी तमंचे (कट्टा) बरामद किए गए हैं. सीबीआई इसे अहम सुराग मान रही है.
बिपाशा बसु से कहिए 'हैप्पी बर्थडे'...बॉलीवुड की ‘बिल्लो रानी’ 7 जनवरी 2012 को 33 वर्ष की हो जाएंगी. उनके जन्मदिन पर सितारों का जमघट लगना तय माना जा रहा है.
सिडनी टेस्ट में भी भारत की शर्मनाक हार हुई. इसी के साथ विदेशी धरती पर धोनी एंड कंपनी की यह लगातार छठी हार रही. इस हार के बाद टीम और धोनी की कप्तानी पर कई सवाल खड़े हो गए हैं लेकिन धोनी हैं कि बहानेबाजी कर रहे हैं.
समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भले ही भ्रष्टाचार से देश को निजात न दिला पाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार मानते हों और उनके खिलाफ प्रचार करने पर आमादा हों, लेकिन उनके अपने भतीजे को कांग्रेस का हाथ पसंद आ रहा है.
आजतक के स्टूडियो पहुंची फिल्म '4084' की टीम. फिल्म के निर्देशक विजय शेट्टी, नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, केके मेमन और रवि किशन ने फिल्म के बारे में विस्तार से बात की. यहां पर नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'अभी तो मैं जवान हूं.'
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी के कारण जबरदस्त ठंड का प्रकोप है. शुक्रवार शाम दिल्ली में भी ओले गिरे, जिससे तापमान तेजी से लुढ़क गया.
संगीत जिसके लिए मजहब है, साज जिसके लिए इबादत है, सुर जिसकी दहलीज पर सजदा करते हैं, शुक्रवार को हिंदुस्तान के उसी अजीमो शान संगीतकार ए आर रहमान का जन्मदिन है.
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी के कारण जबरदस्त ठंड का प्रकोप है. कंपकंप देने वाली ठंड के कारण इन इलाकों के लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं, जबकि वहां फंसे सैलानियों के लिए यह दु:स्वप्न बन गया है.
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी के कारण जबरदस्त ठंड का प्रकोप है. लेकिन घूमने के लिए मनाली पहुंचे सैलानियों को लिए यह रोमांच पैदा कर रहा है.
वर्ष 1993 के दूरसंचार घोटाले में दोषी साबित पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के वकील ने दिल्ली की एक अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल कोमा में हैं. अदालत ने मामले की सुनवाई शनिवार तक के लिए टाल दी.
जमाने से तहखाने का इस्तेमाल छुपने और छुपाने के लिए होता आ रहा है. मुंबई में भी एक ऐसा ही तहखाना मिला है, लेकिन इस तहखाने में सिर्फ छुपना-छुपाना नहीं होता था, बल्कि मैनेजर और कैशियर यहां से चला रहे थे पूरा का पूरा सेक्स रैकेट.