scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/17
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 9 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर की राह पर लौटने के लिये चालू वित्त वर्ष में बुनियादी ढांचागत क्षेत्र में कम से कम 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा. इसके साथ ही उन्होंने आगाह किया कि देश इस समय अधिक कठिन दौर से गुजर रहा है.
06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/17
प्रधानमंत्री निवास पर हुए इस बैठक में बिजली, सड़क, जहाजरानी, नागर विमानन तथा कोयला मंत्री एवं इन मंत्रालयों के अधिकारियों के अलावा योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने भाग लिया.
06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/17
बुनियादी ढांचागत क्षेत्र में अगले पांच साल में 1,000 अरब डॉलर से अधिक निवेश आवश्यकता को देखते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी राशि सरकार अकेले खर्च नहीं कर सकती है, ऐसे में इसमें निजी क्षेत्र को शामिल करना महत्वपूर्ण है.
Advertisement
06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/17
रोजाना 28 रुपये से ज्यादा खर्च करने वाले को गरीब नहीं मानने वाले योजना आयोग की फिजूलखर्जी का नायाब नमूना सामने आया है. आयोग ने दो टॉयलेट की मरम्‍मत पर 35 लाख रुपये तक खर्च कर डाले हैं. सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत दायर एक आवेदन के जवाब से यह तथ्‍य सामने आया है.
06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/17
मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने योजना आयोग पर सरकारी पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. भाजपा नेता बलबीर पुंज ने कहा, 'एक तरफ तो प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री सरकारी खर्चों में कटौती की अहमियत समझाते रहते हैं. दूसरी तरफ योजना आयोग है जिसका काम ही यह सुनिश्चित करना है कि हर कोई सरकारी नीति का पालन करे. वही दो शौचालयों में इतनी बड़ी रकम खर्च कर रहा है.'
06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/17
देशभर में आकाश में बुधवार सुबह शुक्र का दुर्लभ एवं बहु प्रतीक्षित पारगमन नजर आया. जीवन में कभी कभार नजर आने वाला यह नजारा अब 105 साल बाद दिखेगा.
06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/17
सानिया मिर्जा और महेश भूपति की जोड़ी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके पहली बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के फाइनल में जगह बनायी. सानिया और भूपति की सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने एक घंटे दस मिनट तक चले सेमीफाइनल में गालिना वोस्कोवोएवा और डेनेली ब्रासेली को 6-3, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/17
रेलवे ने पार्सल तथा सामान का शुल्क 25 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है. यह वृद्धि सभी तरह के सामान पर तत्काल रूप से प्रभावी होगी.
06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/17
एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान के कबायली इलाके में सोमवार हो हुए ड्रोन हमले में अल कायदा के नंबर दो नेता अबू याहया अल-लिबी की मौत हो गई है.
Advertisement
06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/17
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और भारतीय सेना के गुडविल एंबेसडर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान लद्दाख में सेना के नवनिर्मित मैदान का उद्घाटन किया.
06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/17
विदेश मे तेजी के बीच सोने को स्टाकिस्टो की लिवाली का सहारा मिला. इससे स्थानीय सर्राफा बाजार मे बुधवार को पीली धातु 200 रुपये चढ़कर 30 हजार 400 रुपये प्रति दस ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई.
06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/17
देश के शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 433.66 अंकों की तेजी के साथ 16454.30 जबकि निफ्टी 133.80 अंकों की तेजी के साथ 4997.10 पर बंद हुआ.
06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 13/17
मध्यप्रदेश में युवा आईपीएस अफसर नरेंद्र कुमार के कथित हत्याकांड में एक अदालत में आरोप पत्र पेश करते हुए सीबीआई ने अहम खुलासा किया कि यह मामला हत्या का नहीं, बल्कि गैर इरादतन हत्या का है.
06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 14/17
काले धन को लेकर बाबा रामदेव के अभियान का स्वागत करते हुए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि इस मुद्दे से निपटने के लिए योगगुरू के सुझाव व्यावहारिक हैं.
06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 15/17
बिहार सरकार ने रणबीर सेना के संस्थापक ब्रहमेश्वर सिंह उर्फ मुखिया की हत्या से संबंधित मामले की जांच के लिए केंद्रीय अन्वेशण ब्यूरो यानि सीबीआई से करवाने सिफारिश की है.
Advertisement
06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 16/17
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) से माफी मांगने से इनकार किया है. आईएमए ने टीवी कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' के माध्यम से चिकित्सा पेशे को बदनाम करने का आरोप लगाया था.
06 जून 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 17/17
समाजसेवी और गांधीवादी नेता अन्ना हजारे का काफिला रोके जाने के मामले पर नवी मुंबई के वासी मे बवाल हुआ. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफिला रोककर विरोध प्रदर्शन किया.
Advertisement
Advertisement