चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जीत से आगाज करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 26 रनों से हराया. दक्षिण अफ्रीका की टीम 332 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवरों में 305 रनों पर सिमट गई.
राज कुंद्रा से पूछताछ करने वाली दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि कुंद्रा ने
सट्टेबाजी की बात स्वीकार की है बल्कि उन्होंने ऐसा करते हुए काफी धन भी
गंवाया.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित कुंडा में हुए पुलिस उपाधीक्षक जिया उल हक
हत्याकांड मामले की जांच कर रही सीबीआई ने विशेष अदालत से मामले में आरोपी
प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का
पॉलीग्राफिक परीक्षण कराने की इजाजत मांगी.
असम गण परिषद की युवा शाखा ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके
कथित बयान के लिये कानूनी नोटिस भेजा है और उनको माफी मांगने के लिये 15
दिन का समय दिया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को घोषणा की कि वह तीन साल में पेट्रोकेमिकल, तेल-गैस, साथ खुदरा व दूरसंचार क्षेत्र के अपने मुख्य कारोबार में 1,500 अरब रुपए (1.5 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. कंपनी के शेयरधारकों की 39वीं आम बैठक को संबोधित करते हुए कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘रिलायंस का यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश कार्यक्रम होगा.’
बिजली की कमी, खराब पानी और सड़क की दुर्दशा झेल रहे उत्तर प्रदेश में आजकल
लैपटॉप के लॉलीपॉप के बड़े चर्चे हैं. जहां एक ओर अखिलेश यादव लैपटॉप का
लट्टू घुमाए जा रहे हैं वहीं इसके लिए उनकी चारों ओर से आलोचना भी हो रही
है. इन आलोचनाओं से अखिलेश को कोई फर्क पड़ता नहीं नजर आ रहा है. अब आजम
खां के गृह जनपद रामपुर में मुरादाबाद मंडल के 10 हजार इंटर पास
छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बांटा जाएगा.
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में जमानत पर चल रहे अभिनेता विंदू दारा
सिंह ने दावा किया कि वह निर्दोष हैं और पुलिस के पास उन्हें सट्टेबाजी
घोटाले से जोड़ने के कोई सबूत नहीं हैं.
अभी तक अपनी पहचान की लड़ाई लड़ रहे थर्ड सेक्स यानी किन्नरों के लिए
केंद्र सरकार की ये पहल बहुत अहम हो सकती है. मामला फौरी तौर पर ओडिशा से
जुड़ा है. यहां एक संस्था है, ओडिश किन्नर असोसिएशन, जो 15 हजार किन्नरों
का प्रतिनिधित्व करती है. सात महीने पहले संस्था ने एक प्रस्ताव तैयार किया
था. इसमें सरकारी नौकरियों में उन्हें दो फीसदी रिजर्वेशन की मांग की गई
थी.
तीखी धूप और गर्मी से बिलबिलाते लोगों पर गुरुवार को मौसम एकाएक मेहरबान हो
गया. दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई तो चंडीगढ़ भी
बारिश से सराबोर हो गया.