राजस्थान में एक रथयात्रा को लेकर प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी में गंभीर मतभेद उभर आए है.
प्रतिपक्ष की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने धमकी दी है कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वो इस्तीफा दे सकती है.
राजस्थान में बगावत के बाद भी बीजेपी ने जहां एक ओर एकजुट होने का दावा किया है.
वहीं कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा है कि कनफ्यूज हो गई है भारतीय जनता पार्टी.
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राजस्थान में वसुंधरा के मुकाबले कोई दूसरा नेता नहीं है. अनौपचारिक बातचीत में प्रसाद ने कहा कि राजस्थान में राजे पार्टी की सबसे बडी नेता हैं.
एनसीटीसी के मुद्दे केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि अधिकांश मुख्यमंत्रियों ने आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए एनसीटीसी या उस जैसे किसी केन्द्रीय संगठन की जरूरत को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि एनसीटीसी में गिरफ्तारी और तलाशी का अधिकार दिया जाना क्यों जरूरी है.
राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी पर बोले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि अभी तक मुझे कुछ नहीं मालूम है.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के शेक हैंड पर सियासत होने लगी है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा हक् कि इनके दिल भी हैं मिले हुए हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव जी महाफ्रस्टेशन में हैं .
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के एकल पार्टी सरकार के फायदों पर विचार व्यक्त करने के एक दिन बाद कहा कि गठबंधन सरकार चलाना एक कला है.
केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने किया. उन्होंने कहा मंगलदीप नामक (आईटीसी) अगरबत्ती उद्योग खुल जाने से मुख्यत: महिलाओं को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि ओड़िशा में 5 लाख से ज्यादा महिला स्वयं सहायक केन्द्र चल रहा है.