scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

07 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें

07 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 1/15
हामिद अंसारी ने उपराष्‍ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है. भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एस राधाकृष्‍णन के बाद हामिद अंसारी दूसरे ऐसे उपराष्‍ट्रपति हैं जिनको लगातार दूसरी बार इस पद आसीन होने का गौरव प्राप्‍त हो रहा है.
07 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 2/15
एनडीए उम्मीदवार जसवंत सिंह के 238 वोट के मुकाबले अंसारी को 490 वोट मिले हैं. अंसारी देश के 14वें उपराष्‍ट्रपति बनेंगे.
07 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 3/15
9 अगस्‍त को अपने आंदोलन शुरू करने से पहले योग गुरु बाबा रामदेव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में PEON से लेकर PMO तक में घूसखोरी मौजूद है. अपने आंदोलन के बारे में बाबा रामदेव ने कहा कि हमारे आंदोलन के साथ पूरा देश खड़ा है.
Advertisement
07 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 4/15
2014 चुनाव के लिए ब्लॉग में आडवाणी की भविष्यवाणी से बढ़ा एनडीए का झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है. अगले पीएम को लेकर आडवाणी की भविष्यवाणी पर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने हैरानी जाहिर की है.
07 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 5/15
सामना के लेख में बाल ठाकरे ने कहा है- हमारे दोस्त बीजेपी को क्या हो गया है. वो अंतर्कलह से बीमार हो रही है. लेकिन सवाल सिर्फ बीजेपी का नहीं है. ये मामला एनडीए के भविष्य से भी जुड़ा हुआ है. इस सब के बीच आडवाणी के ब्लॉग ने सबको मुश्किल में डाल दिया है.
07 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 6/15
उत्तराखंड में भारी बाढ़ के कारण मची तबाही के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश को पर्याप्त सहायता उपलब्ध कराने के मुद्दे पर आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बातचीत की और प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को सभी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री ने साथ ही रक्षा मंत्रालय को दूरवर्ती इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलिकाप्टर भेजने का निर्देश भी दिया.
07 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 7/15
मध्यप्रदेश में बाढ़ जनित हादसों में मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच गयी है. वहीं, प्रदेश के लगभग 50 गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं.
07 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 8/15
विपक्षी भाजपा और हरियाणा जनहित कांग्रेस ने एक पूर्व एयर होस्टेस की कथित आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. इस मामले में हरियाणा के एक पूर्व मंत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.
07 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 9/15
हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा को दिल्ली पुलिस ने गीतिका शर्मा की खुदकुशी के तीन दिन बाद पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. पुलिस कल कांडा से पूछताछ करेगी.
Advertisement
07 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 10/15
हरियाणा की सियासत में हलचल मचाने वाली पूर्व असिस्टेंट एडवोकेट जनरल अनुराधा बाली उर्फ फिजा का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनका अंतिम संस्कार उनके चाचा ने हिंदू रीति रिवाज के तहत किया. अंतिम संस्कार में सिर्फ चार लोग ही मौजूद थे.
07 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 11/15
विराट कोहली के अर्धशतक के बाद इरफान पठान और अशोक डिंडा की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने एकमात्र ट्वेंटी20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 39 रन से हरा दिया.
07 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 12/15
भारत ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की 68 रन की पारी की मदद से तीन विकेट पर 155 रन बनाए थे. इसके बाद पठान (27 रन पर तीन विकेट) और डिंडा (19 रन पर चार विकेट: ने अपनी घातक गेंदबाजी के बूते मेजबान टीम को 18 ओवर में 116 रन पर ढेर कर दिया.
07 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 13/15
लंदन ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय खिलाड़ी सायना नेहवाल का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत हुआ.
07 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 14/15
भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर अंदर से खुशी से झूम रही हैं और उनका कहना है कि विजय मंच पर खड़े होकर ओलंपिक पदक प्राप्त करना अब भी उन्हें सपने की तरह लग रहा है.
07 अगस्‍त 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 15/15
केंद्रीय मंत्री विलास राव देशमुख की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक पेट में इंफेक्शन के चलते विलास राव देशमुख की तबीयत बिगड़ी है और उनके लीवर ट्रांस्प्लांट की भी नौबत आ सकती है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement