भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने गुरुवार को संसद में कहा कि ‘इस हमले में पाकिस्तान आर्मी के विशेषज्ञता प्राप्त सैनिक शामिल हैं.’ और ‘पाक अधिकृत कश्मीर से एक समूह ने एलओसी पार किया और भारतीय सैनिकों को मार डाला.’
नीतीश कुमार के मंत्री शहीदों का अपमान करने में जुट गए हैं. गुरुवार को बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री भीम सिंह से यह पूछा गया कि वे शहीदों के अंतिम संस्कार में क्यों शामिल नहीं हो सके. उन्होंने जवाब दिया, 'सेना और पुलिस में लोग मरने ही जाते हैं.' हालांकि, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फटकार के बाद भीम सिंह ने अपने बयान पर माफी मांग ली.
पाकिस्तानी सेना की मदद से घुसपैठियों ने मंगलवार को पांच भारतीय जवानों की हत्या कर दी और पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इस घटना पर 2 दिन बाद शोक हुआ. नवाज शरीफ ने गुरुवार को इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए भारत की भावनाओं को शांत करने की कोशिश की.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सैनिकों की मदद से घात लगाकर घुसपैठियों द्वारा किए गए हमले में शहीद बिहार के चार जवानों की अंत्येष्टि गुरुवार को गम और गुस्से के बीच उनके पैतृक गांवों में कर दी गई.
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे-उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जमीनी हकीकत जानने के लिए राज्य के औचक भ्रमण पर निकले अखिलेश यादव को शुरुआती दिन में ही कड़वी सच्चाई का सामना करना पड़ा. उन्होंने एक स्कूल में जाकर छात्र से उत्तर प्रदेश की राजधानी पूछी और छात्र ने राजधानी लखनऊ के बजाय दिल्ली बताई.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती को सुप्रीम
कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को आय से अधिक
संपत्ति के मामले को निरस्त करने के अपने फैसले पर दायर पुनर्विचार याचिका
को खारिज कर दिया.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय महिला बैंक की स्थापना के प्रस्ताव को
मंजूरी दे दी है. यह विशेष रूप से महिलाओं तथा महिला स्वयं सहायता समूहों
(एसएचजी) को वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगा.
सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद देश में रैंगिंग जारी है. रैगिंग की वजह से भोपाल में एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. अपने सुसाइड नोट में उसने कॉलेज की चार छात्राओं पर आरोप लगाया, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उधर लड़की के घरवाले कॉलेज पर संगीन आरोप लगा रहे हैं.
दस साल से सत्ता से बाहर रही बीजेपी को अब लगने लगा है कि मोदी के नाम को
भुनाए बिना और कोई चारा नहीं. तभी तो अब पोस्टरों में भी मोदी ही मोदी नजर
आने लगे हैं. मोदी की तस्वीर के साथ नई सोच, नई उम्मीद लिखे पोस्टर दिल्ली
में लगाए गए हैं.
पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम हिस्से में स्थित क्वेटा शहर में गुरुवार को एक आत्मघाती हमले में तीन शीर्ष पुलिस अधिकारी सहित 38 लोग मारे गए और 50 से अधिक लोग घायल हो गए. यह हमला एक दिवंगत पुलिस अधिकारी के जनाजे को निशाना बना कर किया गया.
इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर नाइट क्लब में हुए विवाद के वहां के बाउंसरों पर पेशाब करने को लेकर खबरों में हैं. अब नई जानकारी ये आई है कि बाउंसरों पर पेशाब करने के बाद शराब के नशे में धुत्त मोंटी पनेसर भागकर एक पित्जा कॉर्नर में छिपने की कोशिश करने लगे. मगर पेशाब से भीगे बाउंसरों ने उन्हें वहां दबोच लिया और घसीटकर क्लब के बाहर ले आए. इस दौरान मोंटी फूट फूटकर रो रहे थे.