भारतीय कप्तान वीरेंद्र सहवाग के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी और दूसरा दोहरा शतक जड़ने के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने चौथे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 153 रन से हराकर पांच मैचांे की श्रृंखला में 3-1 की निर्णायक बढ़त बना ली.
भाजपा नीत राजग द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम मामले में गृह मंत्री पी चिदंबरम के इस्तीफ की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई. इस मुद्दे पर हंगामे के कारण दोनों सदन दो बार स्थगित करने पड़े और दोपहर दो बजे के बाद से ही सामान्य कार्यवाही चल सकी.
कांग्रेस नेता और कोयला व्यापारी सुरेश सिंह की धनबाद में गोली मार कर हत्या कर दी गई.
सचिन तेंदुलकर समेत भारतीय टेस्ट टीम के सात खिलाड़ी आगामी टेस्ट श्रृंखला से पहले खुद को हालात के अनुकूल ढालने आस्ट्रेलिया रवाना हो गए. तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, रिधिमान साहा और प्रज्ञान ओझा ने छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मेलबर्न के लिये सिंगापुर एयरवेज की उड़ान पकड़ी. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत बाकी टीम 12 दिसंबर को चेन्नई से आस्ट्रेलिया जायेगी.
26 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 6.60 प्रतिशत पर आ गई.
केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) ने लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में उसके पति अमर चंद को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सीबीआई की हिरासत में चल रहे राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा को गुरुवार को दिल्ली से जोधपुर लाया गया.
खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मांग के आगे झुकने के बाद केन्द्र ने राज्य के पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए उसे 8,750 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का तोहफा दिया. योजना आयोग के इस प्रस्ताव पर हुई केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में मंजूर कर लिया गया. ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने धन की जरूरत का आकलन करने के लिए हाल ही में ऐसे इलाकों का दौरा किया था. रमेश ने बाद में कहा था कि माओवादी ताकतों से मुकाबला करने के लिए जंगलमहल में ग्रामीण विकास कार्यक्रमों का कैसे प्रभावी इस्तेमाल किया जाए, इस पर उन्होंने बनर्जी से चर्चा की.
केरल में माकपा नीत यूडीएफ ने लगभग एक सदी पुराने मुल्लापेरियार बांध की जगह एक नया बांध बनाने की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए 298 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाने के उद्देश्य से हजारों लोगों को आज लामबंद किया. बांध मुद्दे ने केरल और तमिलनाडु के बीच ताजा विवाद पैदा कर दिया है. इस मुद्दे पर दबाव बनाने के लिए गुरुवार केरल विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र आयोजित किया गया है, ताकि दोनों राज्यों में हिंसा को तूल देने वाले इस विवाद पर चर्चा हो सके.
वित्त मामलों की संसद की स्थायी समिति ने सरकार से कहा है कि वह यूआईडी विधेयक का मसौदा फिर से तैयार करे तथा यह विधेयक वर्तमान स्वरूप में स्वीकार नहीं है. यशवंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति ने एक बैठक में कहा कि सदस्यों का मानना है कि इस विधेयक को वर्तमान स्वरूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता. हालांकि कांग्रेस के राशिद अल्वी एकमात्र ऐसे सदस्य थे जिन्होंने इसका विरोध किया और अपना मत वर्तमान मसौदा के समर्थन में दिया जबकि अन्य सदस्यों ने इसका विरोध किया. रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए समिति ने सरकार से इस विधेयक का मसौदा फिर से तैयार करने की सिफारिश की. उधर, सरकार ने बताया कि ताजा आंकड़ों के अनुसार 7.95 करोड़ आधार संख्याएं सृजित की जा चुकी हैं.
लोकसभा में एक सांसद ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रोटी के दाम बढ गये लेकिन व्हिस्की की कीमत नहीं बढी. भाकपा के गुरूदास दासगुप्ता ने महंगाई पर चर्चा के दौरान कहा कि हर चीज के दाम बढ गये हैं लेकिन व्हिस्की के दाम नहीं बढे. सरकार चाहती है कि रोटी मत खाओ लेकिन पीते रहो. उन्होंने इस बात पर अफसोस व्यक्त किया कि महंगाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर सदन में इतने दिन बार चर्चा हो पा रही है.
आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि पर अंकुश पाने में सरकार के नाकाम रहने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करने का प्रयास करते हुए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने आज दावा किया कि गेहूं, चावल, दाल सहित विभिन्न खाद्य वस्तुओं की कीमतें दो साल पहले की तुलना में कम हुई हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यूरोप सहित विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्थाओं में आयी मंदी से भारत दीर्घकाल तक अछूता नहीं रह सकता है. उन्होंने कहा कि यह एक विश्वव्यापी रूझान है और इससे सभी को मिलकर निपटना होगा. महंगाई पर काबू के लिए सरकार के गंभीर होने का दावा करते हुए मुखर्जी ने राज्यसभा में कहा कि विभिन्न खाद्य वस्तुओं की दो साल पहले की खुदरा कीमतों को आज की कीमतों से तुलना करें तो स्पष्ट होगा कि उनकी कीमतों में कमी आयी है.
आर्थिक वृद्धि दर में नरमी को लेकर चिंता और बहु ब्रांड खुदरा में एफडीआई की योजना ठंडे बस्ते में डाले जाने के अलावा यूरो-जोन ऋण संकट को लेकर चिंता से बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 389 अंक टूटकर बंद हुआ. कारोबार की कमजोर शुरुआत के बाद सेंसेक्स 388.82 अंक टूटकर 16,488.24 अंक पर बंद हुआ. बाजार ने खाद्य मुद्रास्फीति में नरमी को नजरअंदाज कर दिया. 26 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 6.60 प्रतिशत पर आ गई. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 118.95 अंक की गिरावट के साथ 4,943.65 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान, कैपिटल गुड्स, रीयल्टी, आटो और मेटल शेयरों में नरमी देखी गई.
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि या तो कुछ बैंकों या तंत्र में कुछ नकदी का संकट है और इसे दूर करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने डालर की तुलना में रुपये में भारी उतार-चढ़ाव के बारे में कहा है कि वह इस बारे में 16 दिसंबर को मध्य तिमाही समीक्षा में एक स्पष्ट बयान जारी करेगा.
सरकार की गलत नीतियों को महंगाई के लिए जिम्मेदार मानते हुए भाजपा ने संसद में कहा कि सरकार इस मसले का समाधान देने की बजाय यदि हताशा और निराशा की बात करती है तो उसे सत्ता से हट जाना चाहिए.
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जिसमें जेपी एसोसिएट्स 5.41 प्रतिशत, भेल 5.28 प्रतिशत, लार्सन 5.11 प्रतिशत, हिंडाल्को 5.02 प्रतिशत, स्टरलाइट 4.38 प्रतिशत और डीएलएफ 4 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ. इनके अलावा, आरआईएल 3.71 प्रतिशत, एसबीआई 3.66 प्रतिशत, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 3.60 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.47 प्रतिशत, आईटीसी 3.10 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 3.07 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.06 प्रतिशत और भारती एयरटेल 2.70 प्रतिशत टूटा.
चार महीने के बाद कारों की बिक्री में फिर से तेजी दर्ज की गयी है. मांग बढ़ने के कारण नवंबर महीने में घरेलू यात्री कार की बिक्री में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. चार महीने तक बिक्री की वृद्धि दर में गिरावट के बाद यह तेजी आयी है.