बीजेपी की अंदरूनी कलह हर दिन एक नया ही रंग लेकर सामने आ रही है. लगातार उभरते विवादों के बीच संजय जोशी ने पार्टी के सभी पदों से अपना इस्तीफा दे दिया है.
संजय जोशी और नरेंद्र मोदी की दुश्मनी नई नहीं है. दोनों के बीच मनमुटाव तभी से चला आ रहा है जब केशुभाई पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
बाबा रामदेव का कहना है कि उन्होंने योग छोड़ा नहीं है, बल्कि वो योग के साथ-साथ वो देश के लोकतंत्र को बचाने का काम भी कर रहे हैं. इस दिशा में वो संघर्ष कर रहे हैं.
महेश भूपति और सानिया मिर्जा की सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल का खिताब जीतकर भारतीय टेनिस इतिहास में नया अध्याय जोड़ा.
दिल्ली की एक अदालत ने मानहानि के एक मामले में पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह और चार अन्य को शुक्रवार को सम्मन जारी किया. यह मामला सेवानिवृत्त जनरल तेजिंदर सिंह ने दायर किया था.
पुणे में जर्मन बेकरी विस्फोट व बेंगलुरू में आतंकवादी हमलों के संदिग्ध, इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी कतील मोहम्मद जफर सिद्दीकी को शुक्रवार को यरवदा केंद्रीय कारागार की उसकी कोठरी में मृत पाया गया.
अपनी अनोखी कृपा को लेकर विवादों में चल रहे निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा ने इस महीने के चारों समागम रद्द कर दिए हैं.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार मिट रोमनी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के लिए पिछले महीने राष्ट्रपति बराक ओबामा से अधिक धन एकत्र किया.
सीरिया में संयुक्त राष्ट्र व अरब लीग के संयुक्त विशेष दूत कोफी अन्नान का कहना है कि मध्यपूर्व के इस देश में 16 महीने से जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए उनकी छह-सूत्री शांति योजना लागू नहीं की गई है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा है कि पार्टी में झगड़े और मनमुटाव होना आम बात है, लेकिन ये झगड़े सड़क पर नहीं आने चाहिये.