शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद पर एक बार फिर कटाक्ष किया है.
बाल ठाकरे ने कहा है कि लालू का दिमाग खराब हो गया है. वहीं आरजेडी ने कहा है कि गाली देना शिवसेना का चरित्र है.
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने संसद में एक बयान देते हुए कहा है कि हो सकता है मैं यहां ना रहूं लेकिन इसके तुरंत बाद ही उन्होंने यह सफाई देते हुए कहा कि मेरा मतलब राष्ट्रपति चुनाव से नहीं है.
बीजेपी नेता गडकरी ने बड़े नेताओं पर इशारों ही इशारों में वार किया है. उन्होंने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली और गडकरी की नहीं, कार्यकर्ताओं की है यह पार्टी.
देश भर के हवाईअड्डों पर हमले की ब़ड़ी साजिश का आईबी ने खुलासा किया है. आईबी की रिपोर्ट के अनुसार मानव बम कर सकते हैं हवाई अड्डो पर आतंकी हमला.
एयर इंडिय़ा के पायलटों की हड़ताल पर सख्त केंद्र सरकार सख्त हो गई है. केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री अजीत सिंह ने कहा है सरकार इनके सामने नहीं झुकेगी.
साथ ही सरकार ने पायलट गिल्ड की मान्यता को भी रद्द कर दिया है.
पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत के बयान पर अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने दिल्ली में सफाई देते हुए कहा कि हाफिज सईद के सिर पर 50 करोड़ का इनाम बरकरार रखेंगे.
वारियर्स का पहला विकेट गांगुली के रूप में गिरा. गांगुली को 14 रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज शॉन टेट ने अंकित चव्हाण के हाथों कैच कराया.
शॉन टेट (13 रन पर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी और उसके बाद हरफनमौला शेन वाटसन (90) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स टीम ने पुणे वॉरियर्स इंडिया को सात विकेट से हरा दिया.
डेविड हसी 12वें ओवर में 16 रन के निजी योग पर प्रताप सिंह की गेंद पर हैरिस को कैच थमा बैठे. हसी ने 16 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया.
आईपीएल के पांचवें सीजन के अंतर्गत किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने डेक्कन चार्जर्स को 26 रनों से हरा दिया.