scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/23
इंडिया टुडे-ओरआरजी के ओपिनियन पोल में यूपी के लोगों से जब यह पूछा गया कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में आप किसे देखना चाहते हैं तो लोगों ने क्या कहा ये देखें-
मुलायम सिंह 31%
मायावती 29%
राजनाथ सिंह 19%
राहुल गांधी 15%
अखिलेश यादव 1%
पढें पूरी खबर
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/23
लोकपाल पर गठित संसद की स्‍थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट संसद में पेश कर दी है. स्‍टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पर विरोध के स्वर उठने शुरू हो गए हैं. लोकपाल विधेयक पर शुक्रवार को संसद में पेश स्थायी समिति की रिपोर्ट में प्रधानमंत्री, निचली नौकरशाही और सीबीआई को प्रस्तावित लोकपाल के दायरे में लाने के मुद्दों पर व्यापक सहमति कायम नहीं हो पायी. रिपोर्ट में विपक्षी दलों के सदस्यों के साथ-साथ कांग्रेस के तीन सदस्यों ने भी अपनी असहमति जताने से परहेज नहीं किया है.
पूरी खबर पढ़ें
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/23
भाजपा के लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों ने आज अपने संबंधित सदनों के पीठासीन अधिकारियों को घोषणापत्र सौंपा कि उनके विदेशी बैंकों में कोई अवैध खाते नहीं हैं. इस तरह से मुख्य विपक्षी दल ने सरकार और सत्तारूढ़ कांग्रेस पर काले धन के मुद्दे पर दबाव बनाने का प्रयास किया है.
पढ़ें पूरी खबर
Advertisement
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/23
भारतीय जनता मजदूर महासंघ की कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया.
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/23
कई दिनों के खुले आसमान के बाद राजधानी दिल्ली हल्के कोहरे में ढंक गई और मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में कोहरा बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश में आज सुबह कोहरा छाया रहा और अब यह दिल्ली, उत्तरी हरियाणा और उत्तरी पंजाब की तरफ बढ़ रहा है. इस बीच कोहरे की वजह से रेलगाड़ियों की सेवाओं में बाधा आने का सिलसिला जारी है. करीब तीन दर्जन रेलगाड़ियां अपने तय समय से कई घंटे देरी से चल रही हैं. कई गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है.
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/23
रक्षा मंत्री ए के एंटनी और आस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री स्टीफन स्मिथ ने दक्षिण चीन समुद्र मुद्दे पर चर्चा की और दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि समुद्री विवादों को सौहाद्र्रपूर्ण ढंग से सुलझाया जाना चाहिए क्योंकि ये ‘गलतफहमी का कारण’ बन सकते हैं. चीन की ओर से भारत की ओर तेल खनन गतिविधियों सहित किसी भी गतिविधि पर आपत्ति जताने के बाद दक्षिण चीन सागर केंद्र में रहा है. चीन का विएतनाम और फिलीपीन सहित कुछ आसियान देशों के साथ क्षेत्रीय विवाद हैं.
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/23
कोलकाता महानगर में एक मल्टी स्पेशलिटी निजी अस्पताल में शुक्रवार तड़के आग लग जाने पर 89 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. मृतकों में अधिकतर लोग रोगी हैं, जो हादसे के वक्त नींद में थे. दक्षिण कोलकाता के घनी आबादी वाले ढाकुरिया इलाके में स्थित एएमआरआई अस्पताल के बेसमेंट में रखी हुई ज्वलनशील सामग्री में संभवत: आग लगने के बाद यह भीषण हादसा हुआ.
देखें हादसे की तस्वीरें
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/23
निर्यात के आंकड़े जरूरत से ज्यादा उंचे होने की आशंका सच साबित हुई है जबकि सरकार ने स्वीकार किया कि उससे चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से नवंबर तक की अवधि के निर्यात के आंकड़े में गड़बड़ी हुई और इसमें नौ अरब डालर की बढ़ोतरी हुई थी. वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने कहा, ‘पिछले आठ महीनों का सारा आंकड़ा संशोधित किया गया था.’ उन्होंने स्वीकार किया कि व्यापार घाटे का महत्वपूर्ण संतुलन भी 117 अरब डालर की बजाय 107 अरब डालर रखा गया था. उन्होंने कहा कि हाल ही में डाले गए एक नए कंप्यूटर साफ्टवेयर की गलती के कारण न सिर्फ वर्गीकरण गलत किया गया था बल्कि गणना में दोहराव और अन्य चीजें हुईं.
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/23
देश दुनिया कठिन हालात को देखते हुए सरकार ने चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि का अनुमान घटा कर 7.5 फीसद किया जबकि इस बार का बजट पेश करते समय इसके 9 प्रतिशत तक रहने का अनुमान लागया गया था. सरकार को भरोसा है कि अगले साल आर्थिक वृद्धि सुधरेगी.
Advertisement
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/23
टू जी मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में 193 दिन काटने के बाद रिहा हुई द्रमुक सांसद कनिमोझी शीतसत्र के लिए संसद पहुंचीं.
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/23
कोलकाता के एएमआरआई अस्पताल में भीषण आग में करीब 90 लोगों की मौत होने के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी अस्पतालों से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आग सुरक्षा जांच कराने को कहा है.
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/23
शुक्रवार को सुबह कोलकाता के ढकुरिया इलाके में एक निजी अस्पताल की इमारत में आग लग गई. देखें कोलकाता में यह अस्पताल कहां है.
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 13/23
खनन घोटाले में कथित भूमिका के लिए विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के इस्तीफे की मांग पर अडे विपक्ष ने संसद में जमकर हंगामा किया, जिससे दोनों सदनों की बैठकें दोपहर बाद सोमवार तक के लिए स्थगित करनी पडी.
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 14/23
सीबीआई अदालत ने लापता नर्स भंवरी देवी के पति अमरचंद को आज जांच एजेंसी की पांच दिन की हिरासत में भेज दिया. साथ ही राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा और अन्य आरोपी परसराम की सीबीआई हिरासत भी 12 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी.
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 15/23
एमआरआई समूह के उद्योगपति एस के टोड़ी सहित छह लोगों को अस्पताल में आग लगने के बाद दम घुटने से 89 लोगों की मौत के मामले में गिरफ्तार करने के साथ ही अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्ती ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरी घोषणा कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा, एस के तोडी सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘कानून अपना काम करेगा. इतनी मौतों के लिए जिम्मेदार लोगों के साथ गंभीरता से निपटा जाएगा.’
Advertisement
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 16/23
द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है. सोनिया कल 66 साल की हो रही हैं. करुणानिधि ने कहा, ‘लोगों का आपमें पर्याप्त विश्वास है.’ सोनिया को फैक्स के जरिए भेजे गए संदेश में करुणानिधि ने कहा, ‘आपने तब बागडोर संभाली जब भारत में संसदीय लोकतंत्र महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा था.’ सोनिया को जन्मदिन की बधाई देते हुए करुणानिधि ने कहा, ‘हमारे संसदीय लोकतंत्र को भारत की विशाल आबादी की आकांक्षाओं के अनुसार ज्यादा सार्थक बनाने में आपका समय पर और नवोन्मेषी योगदान ऐतिहासिक होगा.
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 17/23
ओड़ीशा में पहले मोटर रैली की तस्वीर. यह मोटर रैली उत्कल यूनिवर्सिटी स्टेडियम में आयोजित किया गया.
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 18/23
2012 के चुनावी दंगल की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. यूपी चुनाव में देश की सभी बड़ी पार्टियों की साख दांव पर होगी. चुनाव से पहले क्या है यूपी की जनता का मूड. मायावती सरकार के कामकाज पर क्या कहना है मतदाताओं का. क्या राज्य में बदलाव चाहती है जनता या मायावती के कामकाज से खुश हैं लोग? राहुल गांधी के यूपी दौरे का क्या असर हुआ है. नए मुख्यमंत्री के तौर पर यूपी की जनता की पहली पसंद कौन हैं? इन तमाम सवालों के जवाब मिले हैं इंडिया टुडे-ओरआरजी के ओपिनियन पोल में. देखें पूरी रिपोर्ट.
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 19/23
सरकार द्वारा वृद्धि दर अनुमान में कमी किए आने के बीच बिकवाली दबाव के चलते बंबई शेयर बाजार में गिरावट दूसरे दिन भी जारी रही जबकि सेंसेक्स 275 अंक और टूटकर 16,213.46 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.95 अंक टूटकर 4,866.70 अंक पर बंद हुआ.
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 20/23
जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में मध्यम बर्फबारी और मैदानी इलाकों में जोरदार बारिश तीसरे दिन भी जारी रही जिससे अधिकारियों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर थोड़े समय के लिये यातायात रोक दिया. यातायात अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले करीब 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को काजीगुंड इलाके में जवाहर सुरंग के पास सुबह यातायात के लिये बंद कर दिया गया. यातायात रोकने का निर्णय एहतियात के तौर पर किया गया. अधिकारियों ने कहा कि बाद में मौसम ठीक होने पर राजमार्ग को खोल दिया गया. इससे पहले काजीगुंड इलाके में लगातार बर्फबारी के कारण यातायात खोलने का प्रयास सफल नहीं रहा. कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी जारी है जबकि श्रीनगर सहित मैदानी इलाकों में बुधवार से बारिश हो रही है.
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 21/23
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 66वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी, विदेश मंत्री एसएम कृष्णा समेत कई केन्द्रीय मंत्री, सांसद के. केशव राव, केएस राव, सुदर्शन नचियप्पन और जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख सैफुद्दीन सोज ने उन्हें बधाई दी. सोनिया के 10 जनपथ स्थित आवास के बाहर एक चलते-फिरते मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गयी और उत्साही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ा सा केक काटा और वहां जमा सभी लोगों में उसे बांटा.
Advertisement
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 22/23
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 हानि के साथ बंद हुए. बिकवाली दबाव के कारण जयप्रकाश एसोसिएटस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भेल, बजाज आटो, स्टरलाइट, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा पावर, लार्सन, एचडीएफसी, विप्रो, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील तथा सन फार्मा का शेयर हानि में बंद हुआ.
09 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 23/23
दो साल पहले 9 दिसंबर के ही दिन केन्द्र सरकार ने घोषणा की थी कि तेलंगाना का पृथक राज्य बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है लेकिन इस ओर कुछ कदम भी नहीं बढ़ाये गये हैं. गृह मंत्री पी चिंदबरम के तेलंगाना पर दिये बयान की वजह से भारत सरकार ने पृथक राज्य की मांग पर गौर करने के लिए पांच सदस्यीय न्यायमूर्ति श्रीकृष्ण समिति का गठन किया था. समिति ने तय सीमा (31 दिसंबर 2010) के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश की थी. राज्य में स्थिति इतनी मुश्किलों भरी हो गई है कि दो क्षेत्रों (तेलंगाना और आंध्र-रायलसीमा) के नेता एक दूसरे को सुहा नहीं रहे हैं और जमीन हकीकत यह है कि उनके रिश्ते तनाव भरे हो गये हैं. एक क्षेत्र के राज्य मंत्रियों ने दूसरे क्षेत्र में अप्रत्यक्ष रूप से जनता के विरोध के चलते वहां के दौरे करना बंद कर दिया है.
Advertisement
Advertisement