scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

09 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

09 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/12
पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में एयर इंडिया के एक विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा है. अबू धाबी से आ रहे इस विमान में 122 यात्री थे, जो सभी सुरक्षित हैं. पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत के नवाबशाह एयरपोर्ट पर इस विमान को उतारा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विमान के सभी हाइड्रोलिक ने काम करना बंद कर दिया, उसके बाद पायलटों ने इसे पाकिस्‍तान में उतारने की इजाजत मांगी और एयरपोर्ट पर उतारा गया.
09 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/12
मशहूर पहलवान और एक्टर दारा सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है. मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में दारा सिंह को वेंटिलेटर पर रखा गया है. तबीयत बिगड़ने के बाद दारा सिंह को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक दारा सिंह को न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम है जिसे डॉक्टरी भाषा में CIDM कहते हैं. उनके दिमाग में ख़ून का थक्का भी जम गया है.
09 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/12
शिव का सबसे प्रिय महीना, भोले की कृपा पाने का सबसे शुभ दिन और अगर ऐसे में आपने कर ली कुछ खास शिवलिंगों की पूजा तो इस सावन में आप पर बरसेगी महादेव की कृपा.
Advertisement
09 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/12
सोमवार को नेट यूजर्स के लिए खतरे की घंटी बजी. बात उस खतरनाक वायरस डीएनएस चेंजर की हो रही है जो आपके कंप्यूटर को ठप कर सकता है. वैसे जानकारों का कहना है कि सावधान रहने से आप अपने कंप्यूटर को सुरक्षित रख सकते हैं.
09 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/12
कांग्रेस उपराष्ट्रपति पद के लिए एक बार फिर हामिद अंसारी को ही उम्मीदवार बना सकती है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, ऐसा करके वह अल्पसंख्यक समुदाय में 'सही संदेश' भेजना चाहती है. उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान आठ अगस्त को होना है. भाजपा ने हालांकि इस पद के लिए अपना उम्मीदवार मैदान में उतारने की बात कही है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी.
09 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/12
गुजरात के विधानसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन रहे हैं. मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरोधी नेता पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल की नेतृत्व में अलग पार्टी का गठन करने जा रहे हैं. केशुभाई के समूह ने संकेत दिया है कि वह जल्द ही अपनी पार्टी गठित करेंगे और इसकी औपचारिक घोषणा इसी माह किए जाने की संभावना है.
09 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/12
बिहार के मुख्‍यमंत्री ने राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर प्रणब के अभियान पर कहा कि उन्‍हें बिहार आने की जरुरत नहीं है. उनके बिना आए ही वोट मिल जाएगा. नीतीश ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए प्रणब मुखर्जी को बिहार का दौरा करने की जरुरत नहीं है, उनको सभी का वोट मिल जाएगा.
09 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/12
जैसे-जैसे राष्‍ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहा है, प्रणब मुखर्जी और पीए संगमा का प्रचार भी जोर पकड़ता जा रहा है. प्रणब दा राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले आखिरी बार कोलकाता पहुंचे हैं, जहां उन्‍होंने कांग्रेस व लेफ्ट के विधायकों से मुलाकात की. लेकिन उनका मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है. हालांकि शाम होते-होते प्रणब ममता से मिलने को राजी हो गए.
09 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/12
प्रधानमंत्री पर टाइम मैग्‍जीन की टिप्‍पणी को हथियार बनाते हुए मुख्‍य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी सरकार पर हमला बोल दिया है. बीजेपी का कहना है कि अब तक जो बात देश की जनता बोला करती थी वही बात अब दुनिया भी बोल रही है. बीजेपी प्रवक्‍ता रविश्‍ांकर प्रसाद ने कहा कि टाइम मैग्‍जीन ने वही दोहराया है जो देश की जनता पिछले 9 साल से कह रही है.
Advertisement
09 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/12
विश्व भारती के पाथा भवन स्कूल में पांचवीं कक्षा की एक छात्रा को बिस्तर गीला करने के सजा के तौर पर उसे कथित तौर अपना ही पेशाब पीने के लिए बाध्य किया गया. मामले पर पीएमओ ने भी संज्ञान लिया है. शांतिनिकेतन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
09 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/12
जेडीयू अध्‍यक्ष शरद यादव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर टाइम मैग्‍जीन की टिप्‍पणी पर बोलते हुए कहा कि पीएम और सरकार को मैग्‍जीन की टिप्‍पणी से सबक लेना चाहिए.
09 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/12
शॉटगन नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा फिर से बीमार हो गए हैं. उन्‍हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
Advertisement