राजस्थान में कन्या भ्रूण परीक्षण से संबंधित मामलों के लिए फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित होंगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभिनेता आमिर खान से यह वायदा किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस बारे में मुख्य न्यायाधीश से बात करेंगे.
आमिर खान अपने शो सत्यमेव जयते में दिखाए कन्या भ्रूण हत्या के कारण आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिल स्टिंग ऑपरेशन में फंसे डॉक्टरों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का पत्र सौंपा.
हमारे देश में पुलिस की इमेज किसी से छिपी नहीं है. लेकिन अगर पुलिस के आला अधिकारी ही वर्दी के नशे में चूर होकर अपना कर्तव्य भूल जाएं तो फिर मामला गंभीर हो जाता है. अलीगढ़ में जहां एक एसएचओ बीच सड़क पर दबंगई करता दिखा, वहीं जालंधर में लुटेरों को पकड़ने की खुशी में एसीपी टल्ली होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच गए.
अभिषेक बच्चन और अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘बोल बच्चन’ में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन फिर से अपना प्रसिद्ध ‘माई नेम इज एंथोनी गोनजाल्विज’ गाते दिखेंगे. यह गीत पहले ‘अमर अकबर एंथोनी’ में गाया गया था, जिसमें अमिताभ एक बहुत बड़े अंडे में से निकलते दिखाए गए थे. बोल बच्चन के निर्माता इस गीत को अब नये अंदाज में फिल्माना चाहते हैं.
रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने मंगलवार को संसद को बताया कि सियाचिन से सुरक्षा बलों को वापस बुलाने के मुद्दे पर भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. इस मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ वार्ता दो जून को होनी तय है.
पाकिस्तानी अखबारों ने अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के भारत में दिए इस बयान पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है कि ओसामा बिन लादेन के बाद अल कायदा की कमान संभालने वाले अयमन अल-जवाहिरी पाकिस्तान में हैं.
केंद्रीय उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल को 'अवैध' करार दिया है. अजित सिंह ने इस बात पर जोर दिया है कि पायलटों से हर मुद्दे पर बात होनी चाहिए. उन्होंने बुधवार को कहा कि पायलटों की अवैध हड़ताल की वजह से हवाई यात्रियों की परेशानी बढ़ी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने एयरपोर्ट से 200 मीटर की सीमा में किसी तरह के धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झारंखड के सीएम अर्जुन मुंडा के दुर्घटना पर अफसोस जताते हुए उनके स्वास्थ्य के जल्दी ठीक होने की कामना की.
राजेश और नूपुर तलवार की बेटी आरुषि और उनके घरेलू नौकर हेमराज की 2008 में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में गाजियाबाद की सेशन कोर्ट में 11 मई से औपचारिक मुकदमा शुरू होगा.
केंद्र सरकार ने कहा है कि भारत में मृत्युदंड के प्रावधान को खत्म करने और लंबे समय से जेलों में बंद कैदियों की रिहाई के बारे में कानून में संशोधन का इरादा नहीं है. गृह मंत्री पी चिदंबरम ने हालांकि इतना जरूर कहा कि भविष्य में नौबत आई तो सरकार मृत्युदंड खत्म करने पर विचार कर सकती है. उन्होंने माना कि पैरोल का दुरुपयोग होता है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
उच्चतम न्यायालय ने 2जी मामले में गिरफ्तार पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा को जमानत दे दी. न्यायालय ने सुनवाई अदालत द्वारा पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के तत्कालीन निजी सचिव आर के चंदोलिया को दी गई जमानत को भी सही ठहराया है.
जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पत्रकारों को सही मायने में नारद बनना चाहिए. नारद मुनि विचारक थे और प्रचारक भी. पत्रकारों का भी यही काम है कि उन्हें विचार भी व्यक्त करने चाहिए और जो समाज कल्याण की बातें हैं उनका प्रचार भी करना चाहिए.
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने मंगलवार को अभिनेता आमिर खान के टीवी शो सत्यमेव जयते के लिए उनकी तरीफ की और आमिर की तुलना शाहरूख से की. उन्होंने कहा कि मुद्दा यह है कि आमिर, शाहरूख या किसी अन्य खान की तरह नहीं है जिन्हें पाकिस्तानी खिलाडि़यों का भारत में खेलना बुरा नहीं लगता है.
चौतरफा आलोचनाओं में घिरे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पद न छोड़ने के रुख पर कायम हैं. उन्होंने कहा है कि असंवैधानिक रूप से कोई भी उन्हें पद से नहीं हटा सकता.
झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को उस वक्त मौत को बेहद करीब से देखा जब उनका हेलीकॉप्टर रांची हवाई अड्डे पर लैंडिंग के वक्त हादसे का शिकार हो गया.उनका सीटी स्कैन पूरा हो गया है और हाथ में फ्रैक्चर की जानकारी सामने आई है. फिलहाल मुंडा खतरे से बाहर हैं लेकिन घटना की जांच की मांग उठने लगी है.