अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी पारी की तैयारी कर रहे दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह को ऐसा लग रहा है जैसे मानो वह पदार्पण कर रहे हैं.
कैंसर से उबरने वाले युवराज को टी-20 प्रारूप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
टी-20 विश्व चैम्पियनशिप और इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह पाने के बाद युवराज ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है मानो मैं पदार्पण कर रहा हूं.
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने श्रीलंका में अगले महीने शुरू होने वाले टी-20 क्रिकेट विश्व कप की भारतीय टीम में युवराज सिंह की वापसी पर हैरानी जताई है.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही एक नाम ने सबको चौंका दिया. टीम में टर्बिनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह की वापसी हुई है. हरभजन सिंह तकरीबन एक साल से टीम से बाहर हैं और अपने फॉर्म के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने ज़िला योजना समिति की बैठक में सरकारी बाबुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हमेशा पीडब्लूडी के कांट्रेक्टरों से कहता हूं अगर मेहनत करोगे, जी-जान लगाओगे तो थोड़ी चोरी कर सकते हो, लेकिन डकैतों की तरह व्यवहार मत करो.
‘हरे रामा हरे कृष्णा’ और ‘गोविंदा आला रे’ की गूंज के बीच जन्माष्टमी पर्व के जश्न में पूरा देश सराबोर हो गया.
भगवान कृष्ण के जन्म पर मनाये जाने वाले इस पर्व को मनाने के लिये लोग मंदिरों में पहुंचे और भगवान कृष्ण की रंगबिरंगी झांकियां निकाली गयीं.
योगगुरू रामदेव ने अपने अनशन के दूसरे दिन कहा कि वह तब रामलीला मैदान तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक सरकार की ओर से कालाधन वापस लाने और मजबूत लोकपाल कानून के लिए कोई बड़ा फैसला नहीं आता.
रामदेव ने शाम को कुछ विशेष घोषणा करने का संकेत देने के बाद केवल अपन मांगें ही दोहराईं और कहा कि वह फिलहाल सरकार के किसी भी प्रतिनिधि से बातचीत नहीं कर रहे हैं और उनके दरवाजे हमेशा बातचीत के लिए खुले हैं.
जन्माष्टमी का पर्व पर महाराष्ट्र के रायगढ़ से शोक की खबर भी आयी जहां 19 साल के एक युवक की मौत हो गयी. राज्य के अलग अलग हिस्सों में भी 70 लोग घायल हुये हैं.
ढोल की थाप और शंखनाद के बीच श्रद्धालुओं ने सुबह से ही मंदिरों में प्रार्थना की जहां कृष्णलीला, नृत्य नाटिकायें और सामुदायिक रसोई का आयोजन किया गया.