scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

10 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

10 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/12
गुजरात के गुलबर्गा सोसाइटी दंगे में नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट मिल गई है. SIT ने अपने क्लोजर रिपोर्ट में कहा मोदी समेत 62 लोगों के खिलाफ नहीं मिले सबूत.
10 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/12
शाम करीब 5 बजे दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में आंधी चलनी शुरू हुई तो इसके कारण ट्रैफिक पर भी असर पड़ा. शाम का यह वक्‍त ज्‍यादातर नौकरीपेशा लोगों के लिए घर जाने का वक्‍त होता है, इसलिए परेशानी और बढ़ गई. कुछ की देर में गरज के साथ बौछारें भी पड़ने लगी.
10 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/12
टीम अन्ना ने मंगलवार को प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर देश की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में गंभीर सवाल उठाए हैं. इस पत्र में टाट्रा ट्रक डील में रिश्वतखोरी, जनरल वीके सिंह उम्र विवाद और फिर रिश्वत की पेशकश विवाद, दिल्ली की ओर सेना के कूच की खबरों का उल्लेख करते हुए देश की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तमाम सवाल टीम अन्ना ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समक्ष खड़े किए हैं.
Advertisement
10 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/12
अमिताभ बच्‍चन को एक बार फिर पेट दर्द की शिकायत हुई है. दर्द से तड़प रहे थे बिग बी और मुंबई इंडियन्स की जीत पर खुश भी हो रहे थे. इस हौसले और जज्बे की वजह से ही अमिताभ महानायक हैं. अमिताभ ने देर रात ट्विट करके पेट दर्द की खबर बताई और बाद में ब्लॉग पर भी इसकी जानकारी दी.
10 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/12
मुसलमानों का असली हितैषी कौन, मुद्दा यहां से शुरू हुआ था और आखिर में शाही इमाम और आजम खान की जुबानी जंग तक पहुंच गया. इमाम बुखारी ने आजम खान को कौम का दुश्मन बताया तो आजम खान ने भी उन पर दमदार जवाबी हमला बोल दिया.
10 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/12
दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार शाम धूल भरी आंधी आयी. धूल और रेत के कण आसमान में छा गए, जिससे देखने में दिक्‍कत होने लगी और जो जहां था वहीं ठहर गया.
10 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/12
वीरेन्‍द्र सहवाग की टीम दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स और महेन्‍द्र सिंह धोनी की सेना चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच मुकाबला हुआ जिसमें वीरू के शेरों ने बाजी मार ली. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पिछले दिनों हुए विवादों को ध्‍यान में रखते हुए इस मुकाबले को सहवाग बनाम धोनी माना जा रहा था.
10 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/12
अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने गुजरात के गुलबर्गा सोसाइटी दंगा मामले में SIT रिपोर्ट की कॉपी जाकिया जाफरी को 30 दिन के अंदर देने का आदेश दिया है.
10 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/12
नॉर्थ पोल में माइनस छब्बीस डिग्री सेल्सियस में हुई मैराथन. खून को जमा देने वाली ठंडक में भी गर्मजोशी बनी हुई थी. मैराथन यानी सबसे लंबी दौड़, और मैराथन अगर रेगिस्तान या फिर बर्फ के रेगिस्तान में हो रही हो तो इसका मजा ही कुछ और है. कुछ ऐसा ही आयोजन बर्फ के रेगिस्तान उत्तरी ध्रुव और मोरक्को में हुआ.
Advertisement
10 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/12
बीजेपी ने विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट पर संतोष जताया है. एसआईटी ने कथित रूप से कहा गया है कि गुजरात दंगों को लेकर वहां के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मुकदमा चलाने लायक कोई सुबूत नहीं मिले हैं. बीजेपी ने कहा, इससे साबित हो गया है कि गढ़े गए सुबूत सच नहीं होते.
10 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/12
अभिनेता अनुज टिक्कू और उनके दो साथियों को अनुज टिक्कू के पिता की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है. मुंबई पुलिस का दावा है इस पूरी मर्डर मिस्ट्री को उसने सुलझा लिया है.
10 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/12
'वीना का विवाह' रीयलिटी शो के जरिए पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक अपने मिस्टर राइट को ढूढेंगी. वीना ने कहा कि 'बिग बी' जैसे इंसान से वो शादी करना चाहेंगी.
Advertisement
Advertisement