'ऐसी कोई एक्ट्रेस नहीं होगी जिसने मेरी जितनी फिल्में कभी छोड़ी हों. मैंने अपने करियर में बहुत सारी फिल्में बाकी एक्ट्रेसिस के
लिए छोड़ दी. मुझे लगता है मैं पागल हूं...मैं ऐसी हूं कि अगर मैं किसी फिल्म को नहीं करना चाहती तो मुझे मैं वो फिल्म नहीं
करूंगी. मैं घर पर बैठना, पार्टी करना या ट्रेवल करना ज्यादा पसंद करूंगी', यह कहना है करीना कपूर का. करीना ने अपने करियर बहुत
सी ऐसी फिल्मों को छोड़ दिया जो कि ब्लॉकबस्टर रहीं. आइए तस्वीरों में जानें कौन-कौन सी हिट फिल्मों को करीना ने ना करने का
फैसला किया:
फिल्म 'कहो ना प्यार' में करीना कपूर को साइन किया गया था. कुछ दिन फिल्म की शूटिंग करने के बाद करीना ने यह फिल्म छोड़
दी और यह रोल न्यू कमर अमीषा पटेल को मिल गया और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई.
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में करीना को कास्ट करना चाहते थे लेकिन बात नहीं बनी और यह रोल
ऐश्वर्या राय की झोली में चला गया.
टाइम मैगजीन में साल की 10 बेस्ट फिल्मों में शुमार की जाने वाली फिल्म 'ब्लैक' और 2 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली इस फिल्म को
भी करीना ने ना कहा.
शानदार डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'रामलीला' का लीड रोल करीना कपूर को ऑफर किया, लेकिन करीना
ने यह कहकर यह ऑफर ठुकरा दिया कि यह रोल उनके इंट्रस्ट का नहीं है. फिर दीपिका पादुकोण का इस रोल के लिए चयन हुआ और
इस फिल्म के बाद वह बॉलीवुड की सुपर हीरोइन बन गईं.
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'क्वीन' ने सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तो तोड़े ही साथ ही साथ इस फिल्म को कई नेशनल अवॉर्ड मिले
और इस फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट को इस फिल्म में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया.
इस फिल्म में लीड रोल पहले करीना कपूर को ही ऑफर किया गया था.
फिल्म 'कल हो ना हो' में नैना का किरदार करीना को ऑफर किया गया था लेकिन करीना ने इस रोल में भी दिलचस्पी ना दिखाते हुए
इसे करने से मना कर दिया.
'दिल धड़कने दो' फिल्म में करीना कपूर को अहम रोल ऑफर किया गया था लेकिन करीना ने इसे मना करने का कारण बताते हुए
कहा, 'वह जोया से बेहद प्यार करती हैं इसलिए यह मेरा नुकसान है लेकिन मैं उनकी फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकती. करीना ने आगे
इसके बारे में कहा कि जोया कोई यह आखिरी फिल्म बनाने नहीं जा रही. अभी बहुत जिंदगी बाकी है.'
मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' के लिए करीना कपूर की मनाही का फायदा प्रियंका चोपड़ा को मिला. करीना ने इस फिल्म को भी
साइन करने से मना कर दिया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
करीना ने पीटीआई को दिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म 'शुद्धी' को छोड़कर वह बिलकुल भी दुखी नहीं हैं. उन्होंने
कहा, 'मैं अब इस फिल्म के साथ नहीं हूं. मुझे अपने लिए कुछ समय चाहिए, अब मैं शादीशुदा हूं मैं किसी मैराथन का पार्ट नहीं हूं. प्रेस
ना जाने क्यों इस बात का बतंगड़ बनाती है.'
शाहरुख खान की हिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में लीड रोल के लिए भी करीना को अप्रोच किया गया था लेकिन करीना ने इस रोल
को करने से भी इंकार कर दिया.