scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

राहुल गांधी के विजन की 10 बड़ी बातें

राहुल गांधी के विजन की 10 बड़ी बातें
  • 1/11
राहुल गांधी ने आज सीआईआई की बैठक में अपना विजन साफ कर दिया. राहुल ने देश के लोगों से अपनी ताकत पहचानने की सलाह देते हुए कहा कि देश की ताकत एक अरब लोगों की आवाज है. उन्होंने कहा कि भारत की सामने कई जटिल समस्याएं हैं और इन समस्याओं का समाधान बेहद जरुरी है.
राहुल गांधी के विजन की 10 बड़ी बातें
  • 2/11
राहुल ने इस बैठक में कहा कि कोई अकेला कुछ नहीं कर सकता है. राहुल ने कहा कि हिन्दुस्तान का कोई एक भाग्य विधाता नहीं हो सकता है. हिन्दुस्तान की अरब की आबादी जब मिले तभी विकास सभव है. लोगों को अधिकार मिलना जरुरी है.
राहुल गांधी के विजन की 10 बड़ी बातें
  • 3/11
राहुल ने बदलाव के बयार को पहचानने की जरुरत पर जोर देते हुए कहा कि सांसदों के काम करने का ढंग बदल गया है. चार हजार विधायक और करीब छह से सात सौ सासंद देश को चला रहे हैं.राहुल ने कहा कि सांसद और एमएलए देश का भविष्य तय कर रहे हैं.
Advertisement
राहुल गांधी के विजन की 10 बड़ी बातें
  • 4/11
राहुल गांधी ने आज नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर निशान साधा. राहुल ने कहा धृणा की और किसी खास समुदाय के खिलाफ राजनीति करने से देश का विकास नहीं होगा. इससे देश को नुकसान होगा. राहुल ने कहा हमें सबको साथ लेकर चलना होगा.
राहुल गांधी के विजन की 10 बड़ी बातें
  • 5/11
राहुल इस बैठक में अपने ऊपर भी जमकर बोला. राहुल ने कहा कि उनके पीएम बनने का सवाल गैरजरुरी है और साथ हीं उन्होंने कहा कि वो कब शादी करेंगे ये सवाल पूछना जरुरी नहीं है. उन्होंने ने कहा कि राहुल गांधी क्या सोचते हैं ये अहम नहीं है. देश की आम जनता क्या सोचती है ये बेहद अहम है.
राहुल गांधी के विजन की 10 बड़ी बातें
  • 6/11
सीआईआई की बैठक में राहुल शिक्षा व्यवस्था पर भी जमकर बोले. राहुल ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था पुरानी पड़ चुकी हैं और उनमें तुरंत बदलाव की जरुरत है. राहुल ने कहा कि युवाओं को बेहतर और सस्ती शिक्षा देनी जरुरी है. उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए रणनीति तैयार कर रही है. राहुल ने कहा कि शिक्षा को बाजार से जोड़ने की अब जरुरत आ गई है.
राहुल गांधी के विजन की 10 बड़ी बातें
  • 7/11
युवाओं का नेता बनने का ललक रखने वाले राहुल ने सीआईआई की बैठक युवाओं की ताकत को एक बार फिर सामने रखा. राहुल ने कहा कि नौकरियों में युवाओं को ट्रेनिंग देना बेहद जरुरी है. युवा देश की ताकत हैं और विकास का असल जिम्मेदारी इन्हीं कंधे पर है. उन्होंने कहा कि देश के युवा आशावादी हैं और उन्हें आगे बढ़ाने की जरुरत है.
राहुल गांधी के विजन की 10 बड़ी बातें
  • 8/11
राहुल ने बुनियादी ढांचे को सुधारने पर जोर दिया..राहुल ने कहा कि हमारी पार्टियां पंचायती राज व्यवस्था के लिए नहीं बनी हुई हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि नीतियां बनाने में प्रधान की कोई भूमिका नहीं है. गांव में प्रधान सबसे अहम होता है कि लेकिन पार्टियों में उसकी जगह नहीं है.राहुल ने कहा कि पार्टियां जमीन से जुड़ी हुई नहीं हैं.
राहुल गांधी के विजन की 10 बड़ी बातें
  • 9/11
उद्योपतियों की इस बैठक में राहुल ने उद्योपतियों को भी खुश करने की हर संभव कोशिश की.राहुल ने कहा कि देश के विकास में उद्योगपतियों की भूमिका बहुत रही है और उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी उद्योगपती अपनी भूमिका ऐसे ही बनाए रखेंगे.
Advertisement
राहुल गांधी के विजन की 10 बड़ी बातें
  • 10/11
राहुल ने सीआईआई की बैठक में एक बार फिर महिलाओं की विकास पर जोर दिया. राहुल ने कहा कि महिलाओं की अनदेखी करने से देश का विकास संभव नहीं है.राहुल ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं के विकास के लिए उन्हें बढ़ावा देना बेहद जरुरी है. उन्होंने ने कहा कि समग्र विकास होनी चाहिए.
राहुल गांधी के विजन की 10 बड़ी बातें
  • 11/11
यूपीए सरकार की तारीफ करते हुए राहुल ने सीआईआई की बैठक में कहा कि मौजूदा सरकार ने तरक्की का रास्ता दिखाया है और इसी रास्ते के जरिए देश का विकास होगा ये भरोसा दिलाया. राहुल ने कहा कि हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं.
Advertisement
Advertisement