सामाजिक कार्यकर्ता और अन्ना हजारे की प्रमुख सहयोगी किरण बेदी ने रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तुलना महाभारत के धृतराष्ट्र से की है.
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने टीम अन्ना पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को ‘निजी अभियान’ का रूप दे रहे हैं.
वी. नारायणसामी ने अन्ना हजारे के सहयोगियों के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर कोयला ब्लॉकों के आवंटन में अनियमितता बरतने के मामले की जांच कराने की मांग पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि अन्ना सरल इंसान हैं लेकिन वह राष्ट्र विरोधी तत्वों से घिरे हुए हैं.
भाजपा की ओर से मुख्तार अब्बास नकवी ने सरकार को नसीहत दी है कि सिविल सोसाएटी या उनके लोगों से तू-तू,मैं-मैं करने के बजाए आरोपों की जांच करानी चाहिए.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन करप्शन, गिरती अर्थव्यवस्था और महंगाई के लिए यूपीए सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की हुंकार भी भरी.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके आलोचक संजय जोशी के बीच छिड़ा पोस्टर युद्ध उस समय और तेज हो गया जब मोदी को निशाना बनाकर ‘राजनीतिक सत्ता के लिए नरसंहार’ का उल्लेख करने वाले पोस्टर और पर्चे भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के बैठक स्थल के आसपास नजर आए.
परीणति चोपड़ा ही एक मात्र ऐसी अदाकारा थी, जिन्हें इस हसीन शाम को दो पुरस्कार मिले. उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला और सर्वश्रेष्ठ सहायक अदाकारा का पुरस्कार 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' के लिए मिला.
द डर्टी पिक्चर फिल्म में दक्षिण भारतीय अदाकारा सिल्क स्मिता की भूमिका निभाने को लेकर 13 वें आईफा पुरस्कारों में विद्या बालन को सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के पुरस्कार से नवाजा गया.
रणबीर कपूर को रॉकस्टार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.
13 वें आईफा पुरस्कारों में गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा रेखा को भारतीय सिनेमा में उनकी अहम उपलब्धि को लेकर सम्मानित किया गया.
सिलचर-गुवाहाटी एयर इंडिया की उड़ान में सवार 52 लोग उस समय बाल-बाल बच गए जब जब उड़ान भरने के दौरान विान का एक पहिया टूटकर अलग हो गया और विमान को आपात स्थिति में गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा.
विशेष पिछड़ा वर्ग में आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जरों ने रविवार को अपना आंदोलन स्थगित कर दिया. सवाई माधोपुर जिले के कुशालीपुरा दर्रा में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने रविवार दोपहर महापड़ाव स्थगित करने की घोषणा की.
आमिर का कहना है कि मैंने कुछ भी ऐसा नहीं किया है जिसे लेकर मुझे माफी मांगने की जरूरत हो. आमिर ने कहा कि डाक्टर्स चाहें तो कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं.
सत्यमेव जयते के चौथे शो के बाद उठे विवाद को लेकर आमिर खान ने आइएमए से माफी मांगने से मना कर दिया है.