इंडोनेशिया में बुधवार को हुए रूसी सुखोई विमान को मलबा मिला है और इसमें सवार सभी लोग मारे गए हैं. राहतकर्मियों ने जकार्ता के दक्षिण में बोगोर शहर के इलाके माउंट सलाक में मलबा बरामद किया है. यहीं से शव भी मिले हैं.
सीरिया की राजधानी दमिश्क में गुरुवार को दो आत्मघाती बम विस्फोटों में कम से कम 40 लोग मारे गए, जबकि 170 घायल हो गए. ये विस्फोट सैन्य खुफिया परिसर वाले इलाके में सुबह 7.50 बजे हुए.
देश की सबसे बड़ी पंचायत में गुरुवार को जो हुआ, उससे बड़े गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं. जिसे लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है, उस मंदिर की देखरेख में ऐसी चूक क्यों हुई?
लोकसभा में एयरसेल-मैक्सिस डील पर चर्चा के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम की भूमिका पर सरकार की चुप्पी के खिलाफ विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष की ओर से कई मामलों पर तीखे वार होते रहे. जब वर्तमान वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का गुस्सा फूटा तो सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.
एयरसेल- मैक्सिस सौदे को लेकर विपक्ष के आरोपों पर सफाई देते हुए चिदंबरम ने कहा कि इन कंपनियों में उनके परिवार के किसी सदस्य का कोई शेयर नहीं है.
जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रहमण्यम स्वामी ने एयरसेल-मैक्सिस डील में कथित घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है.
बीजेपी ने एक बार फिर मांग की है कि लोकपाल बिल राज्यसभा में जल्द पेश किया जाए.
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि लोकपाल विधेयक में यदि राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति का प्रावधान शामिल न किया जाए तो वह राज्यसभा में इसका समर्थन करेगी.
कन्या भ्रुण हत्या पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमिर खान से जो वादा किया थो वो पूरा होने को है. गहलोत ने बताया कि मामले में फास्ट ट्रैक अदालतों के गठन को हरी झंडी मिल गई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विवादास्पद बयान देने वाले सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एस. के. माथुर प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए गुरुवार को कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर डीआईजी के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी.
दिल्लीवासियों को इस गर्मी के अभी तक के सबसे गर्म दिन का सामना करना पड़ा जब तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. लेकिन कल कुछ राहत मिल सकती है क्योंकि शहर में बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के तूफानी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के शानदार शतक की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने डेक्कन चार्जर्स को नौ विकेट से हरा दिया.