प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों में हाल में कम हुई दूरियों को और घटाने तथा आपसी रिश्तों को सामान्य बनाने की दिशा में पेशकदमी के तहत पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से मुलाकात की.
भारत-पाक के संबंधों को ‘जटिल’ और ‘पेचीदा’ करार देते हुए पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि भारत को व्यापार में सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा देने के फैसले से पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा.
सार्क सम्मेलन के लिए मालदीव पहुंचे मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से वार्ता के बाद कहा कि बातचीत का अगला दौर और सकारात्मक होगा. उन्होंने कहा कि गिलानी शांति के पक्षधर हैं.
बीजेपी ने मालदीव में दिए गए भारत-पाक संयुक्त बयान पर एतराज जताया है. बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि मनमोहन सिंह द्वारा यूसुफ रजा गिलानी को शांतिदूत करार दिया जाना सरासर गलत है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एक बार फिर सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को टीम से बाहर रखा गया हैं.
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अब भारत आना चाह रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक काफी कमजोर हो चुका दाऊद भारत में ही दफन होने की तमन्ना रखता है. दाऊद इब्राहिम को 2 बार दिल के दौरे पड़ चुके हैं. इस वजह से वह काफी कमजोर हो चुका है.
सीबीआई ने भंवरी देवी गुमशुदगी मामले में राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से पूछताछ की है. मदेरणा गुरुवार सुबह 11.15 बजे सीबीआई कार्यालय पहुंचे. मदेरणा अपने कुछ समर्थकों के साथ वहां पहुंचे थे.
देशभर में गुरुनानक जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. प्रकाशपर्व के मौके पर दिल्ली से अमृतसर तक रातभर रोशन रहे गुरुद्वारे.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का समर्थन करने के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दावे और अन्ना द्वारा संघ से अपना पल्ला झाड़ने पर कांग्रेस ने इसे चूहा बिल्ली का खेल करार दिया और मांग की कि दोनों के बीच के संबंधों पर इन दावों एवं प्रतिदावों के पीछे की सचाई सामने आनी चाहिए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की दूसरी पारी में केवल 47 रन बनाकर आउट हो गयी जो पिछले 110 साल में उसका सबसे न्यूनतम स्कोर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के नौ विकेट तो केवल 21 रन पर गिर गये थे और उस पर टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर पर आउट होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन पीटर सिडल (12) और नाथन लियोन (14) ने आखिरी विकेट के लिये 26 रन जोड़कर यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपनी टीम के नाम नहीं जुड़ने दिया.
शादी विवाह के सीजन की मांग और वित्तीय संकट गहराने के साथ सोना स्टैंडर्ड 29,000 रुपये का स्तर पार कर 29,140 रुपये प्रति दस ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. वहीं चांदी सिक्का में भी जोरदार तेजी देखने को मिली और यह 68,000 रुपये की नई उंचाई पर पहुंच गया. शेयर बाजारों में उठा-पटक और अनिश्चितता के बीच निवेशक अपनी निवेश परिसंपत्ति फेट रहे हैं और शेयर की जगह सोने को अधिक वरीयता देने लगे हैं. उल्लेखनीय है कि सोना के आयात में चालू वित्त वर्ष के दौरान भारी बढ़ोतरी हुई है.
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के गुरूद्वारों में आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे जहां उत्साह और परंपरागत तरीके से गुरू नानक जयंती मनाई गई. कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं ने गुरूद्वारों के सरोवरों में पवित्र स्नान किया और फिर गुरूग्रंथ साहिब को मत्था टेका. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर गुरूद्वारे को खूब सजाया गया है.
दक्षिण एशियाई देशों के साथ व्यापार के उदारीकरण के एक बड़े प्रयास के तहत भारत ने बांग्लादेश, भूटान, मालदीव और नेपाल जैसे दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र (साफ्टा) के अल्प विकसित सदस्य देशों (एलसीडी) के लिए संवेदनशील वस्तुओं की सूची को 480 से घटाकर 25 कर दिया है. सूची से हटाई गयी वस्तुओं को इन देशों से भारत में आयात करने पर आयात शुल्क की मूल दर शून्य रखी जाएगी. दक्षेस के 17वें शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट के बीच यह घोषणा की. इस मौके पर दक्षिण एशिया में बांग्लादेश, भूटान, मालदीव और नेपाल जैसे अल्प विकसित देशों के नेता भी मौजूद थे.
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि गैर शुल्क बाधाएं एक बड़ी चिंता का विषय हैं. भारत दक्षिण एशिया में व्यापार की मुक्त और संतुलित वृद्धि को लेकर प्रतिबद्ध है. उनके भाषण को वहां उपस्थित विभिन्न देशों के नेताओं ने काफी गंभीरता से सुना. सिंह ने कहा कि दक्षेस अर्थव्यवस्थाओं का एकीकरण तेज और आरामदायक रफ्तार से होना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के भूगोल और अर्थव्यवस्था और बाजार के आकार के हिसाब से प्रवाह को लेकर भारत की विशेष जिम्मेदारियां हैं.
भारत में दूसरे सबसे पुराने अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कोलकाता फिल्म समारोह (केएफएफ) का आज फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने उद्घाटन किया. इस समारोह में 50 देशों की लगभग 150 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. इस आठ दिवसीय सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन करने के बाद शाहरुख खान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारी कला, साहित्य, कविताओं और फिल्मों का इतिहास पश्चिम बंगाल के बिना न तो शुरू हो सकता है और न ही लिखा जा सकता है.’
चयन समिति के अध्यक्ष के श्रीकांत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिये युवाओं विशेषकर आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा की तारीफ की और कहा कि उन्हें टीम में बरकरार रखना उनके प्रदर्शन का तोहफा है. चयनकर्ताओं ने 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसमें अश्विन और ओझा शामिल हैं जबकि सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह को खराब फार्म के लिये जगह नहीं दी गयी है.