अधिकांश पुरुष यही मानते हैं कि महिलाओं को समझना मुश्किल है. उन्हें संभालने के लिए धैर्य की जरूरत होती है. तो आज हम आपको कुछ खास 10 बातें बताते हैं जो महिलाओं से नहीं करनी चाहिए.
अपने डेटिंग के शुरुआती समय में कभी लड़की से अपने प्यार को जाहिर ना करें, उन्हें खुद को पहल करने दें. इसके लिए डरने की जरूरत नहीं है, अगर वो आपसे प्यार करती है तो कहीं नहीं जाएगी.
आज के दिनों में हर किसी का एक पिछला रिश्ता रहता है, अगर आपका भी ऐसा कोई पिछला रिश्ता है तो अपनी गर्लफ्रेंड से नहीं बताएं. महिलाएं ये जानने के लिए बहुत उत्सुक रहती हैं और अगर एक बार उन्हें आपका पास्ट पता चल जाएगा तो आफत आपकी ही होगी.
कभी भी सेक्स करने के बाद लड़की को थैंक यू नहीं कहें. इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है. सेक्स के बाद थैंक यू से ऐसा लगता है जैसे आप सेक्स करने के लिए ही सिर्फ आतुर थे.
एक महिला अपने फिगर से कभी संतुष्ट नहीं होती हैं. अगर आप ये भी कह दें कि वो जैसी हैं वैसी ही आपको पसंद है तो भी उन्हें संतुष्कि नहीं होगी. तो अगर कभी भी वो अाप से अपने मोटापे को लेकर पूछे तो सच्चाई चाहे कुछ भी हो आपको ना ही कहना है.
लड़की के परिवार की कभी बुराई ना करें, वो ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगी.
महिलाओं के गुस्से को समझें. आप अगर पूछेंगे कि क्या आप नाराज हैं तो जवाब नहीं आएगा, लेकिन वास्तव में जरूर आपने कुछ ऐसा किया होगा, जिसके कारण वो नाराज हुई है.
अपनी गर्लफ्रेंड के दोस्तों की ना तो बुराई करें और ना ही तारीफ. अगर आप उनके पुरुष मित्रों की बुराई करेंगे तों वो सोचेंगी कि जरूर उन्हें लेकर आपको जलन हो रही है और अगर आप उनकी सहेलियों की तारीफ करेंगे तो वो नाराज हो जाएंगी कि आप उनकी सहेलियों में रुचि ले रहे हैं. तो सबसे अच्छा है कि खामोश रहें.
असहमति झगड़े की जड़ होती है. अगर किसी विषय को लेकर आप दोनों में असहमति है तो थोड़ी देर चुप हो जाएं. आपकी पार्टनर को कुछ समय बाद ही सब समझ आ जाएगा.
उनके कपड़ों या एसेसीरीज को सही ना कहना बेवकूफी है वो भी तब जब उनके दोस्तों ने उन सब की तारीफ की हो तो शांति बनाए रखने के लिए आप भी तारीफ कर दें.
हो सकता है आपको शॉपिंग बिल्कुल ना पसंद हो, लेकिन उनके साथ शॉपिंग जाने से बिल्कुल मना ना करें.