कैंसर का इलाज कराकर लंदन से लौटे क्रिकेटर युवराज सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. युवराज सिंह ने कहा कि उन्हें लांस आर्मस्ट्रांग ने काफी प्रेरित किया. आर्म स्ट्रांग की प्रेरणा से मुझे कैंसर से लड़ने की हिम्मत मिली.
नोएडा के बहुचर्चित आरुषि हत्याकांड में आरोपी नूपुर तलवार ने गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर अपने खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट को नाइंसाफी बताया है. यह वारंट सीबीआई की गाजियाबाद विशेष अदालत ने वारंट जारी किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले की सुनवाई तुंरत नहीं हो सकती है. पूरा मामला नूपुर की उस याचिका से जुड़ी हुई है जिसमें उन्होंने मांग की थी कि पूरे मामले की सुनवाई गाजियाबाद हाईकोर्ट से बाहर की जाए.
इंडोनेशिया के सुमात्रा के समुद्र तट पर बुधवार को आए भूकंप के तगड़े झटकों से धरती हिल उठी.
भारतीय समय के अनुसार दोपहर दो बजकर आठ मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 8.6 थी.
सुमात्रा में भूकंप के बाद भारत के कई हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए.
असम, ओडिशा, कोलकाता के आसपास के इलाकों में भूकंप के झटकों के बाद लोग सड़कों पर निकल आए.
स्कूलों को खाली करा लिया गया. कोलकाता में तो डेढ़ घंटे के लिए मेट्रो सेवा भी रोक दी गई.
दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से लखनऊ में मुलाकात करेंगे. इस बीच अहमद बुखारी के खिलाफ सपा के वरिष्ठ मंत्री आजम खान ने मोर्चा खोल दिया है. विवाद के बाद बुखारी के दामाद ने विधानपरिषद के लिए पर्चा दाखिल नहीं किया.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के करीबी बिल्डर जयंत शाह पर कानूनी शिकंजा कसने लगा है. शाह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है.
शाह पर नगर निगम कि ज़मीन का खुद इस्तेमाल करने का आरोप है. साथ ही आदर्श हाउसिंग घोटाले में भी शाह का नाम शामिल है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने भूत आराधने मंदिर में भगवान से दुआएं मांगी. कुछ समय पूर्व गौड़ा ने कहा था कि वे इस्तीफा नहीं दे रहे हैं.
यूपी के कुशीनगर में समाजवादी पार्टी के एक पूर्व सांसद पर मारपीट का आरोप, समर्थको के साथ राजस्व निरीक्षक को पीटा.