केंद्र सरकार सस्ते गैस सिलेंडरों का कोटा बढ़ाने की तैयारी कर रही है. इसकी जानकारी खुद पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने दी.
गुजरात में पहली बार रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा, ‘गांधी जी ने कहा था कि अपने सपनों को अनदेखा करो, दूसरों के लिए काम करो. लेकिन गुजरात में आम आदमी की बातों को नहीं सुना जाता. क्योंकि गुजरात के मुख्यमंत्री केवल अपनी ही बातें सुनते हैं.’
‘देखो-देखो कौन आया, गुजरात का शेर आया.’ चुनाव प्रचार करने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही किसी मंच पर चढ़ते हैं तो यही नारा गूंजता है. इसके बाद मोदी अपने 'विक्टरी' संकेत वाली स्टाइल में हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन करते हैं और फिर भारत माता के जयकारे से शुरू हो जाती है उनकी दहाड़.
अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट द्वारा भारत में लॉबिंग के लिए पैसे देने संबंधी खुलासे की संयुक्त संसदीय समिति से या स्वतंत्र जांच कराने की मांग को लेकर संसद में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ, जिसकी वजह से लोकसभा और राज्यसभा की बैठक कई बार स्थगित करनी पड़ी.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को उस समय अराजक माहौल पैदा हो गया, जब वाम मोर्चा और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के बीच शुरू हुई हाथापाई ने हिंसक रूप ले लिया. मारपीट में तीन विधायक घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य तीन विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया है.
बालासाहेब के नाम पर स्कूली किताबों में एक अध्याय भी चाहती है शिवसेना, बीएमसी में इस पर चर्चा के लिए जल्द आ सकता है प्रस्ताव.
यूपी के विद्या धन योजना केस विवाद में 190 लोगो पर दर्ज केस वापस ले लिया गया है. दो दिन पहले संभल में लिस्ट में नाम होने पर छात्राओं ने जमकर हंगामा मचाया था जिनमें से 190 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
भ्रष्टाचार तथा केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के खिलाफ देशभर में यात्रा करने की घोषणा करते हुए समाजसेवी अन्ना हजारे ने मंगलवार को कहा कि संसद भंग करने का समय आ गया है.
किंगफिशर संकट पर नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह का बयान, उड़ानों को लेकर डीजीसीए करती है फैसला. सर्विस टैक्स ना देने पर किंगफिशर का विमान ज़ब्त, बकाए की पहली किश्त 63 करोड़ नहीं चुकाने पर कार्रवाई. किंगफिशर पर है 200 करोड़ के सर्विस टैक्स का बकाया, प्लेन सीज करने से पहले भेजा गया था नोटिस.
सुप्रीम कोर्ट ने दिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी को छात्र संघ चुनाव कराने के आदेश. बीएचयू में 10 सालों बाद होगा चुनाव.
अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट द्वारा भारत में लॉबिंग के लिए पैसे देने संबंधी खुलासे की संयुक्त संसदीय समिति से या स्वतंत्र जांच कराने की मांग को लेकर संसद में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ, जिसकी वजह से लोकसभा और राज्यसभा की बैठक कई बार स्थगित करनी पड़ी.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा छेड़खानी पर बरती जानी चाहिए सख्ती. कोर्ट की टिप्पणी- महिलाओं की मर्यादा से जुड़ी होती हैं ऐसी घटनाएं.