उत्तर प्रदेश विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में राज्य के 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान छिटपुट घटनाओं को छो़डकर शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.
इस दौरान सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किए गए थे.
गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने दूसरे चरण के मतदान में ही हार कबूलते हुए कहा कि किसी भी पार्टी की नहीं बनेगी सरकार.
बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी दो सीटों (मऊ और घोसी) से चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण में औसतन 35 प्रतिशत उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज हैं और 41 प्रतिशत करोड़पति प्रत्याशी हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का अंधेरी के सेवेन हिल्स अस्पताल में शनिवार को अमाशय का सफल ऑपरेशन किया गया.
उनके बेटे और बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने यह जानकारी दी.
करीब 44 घंटे बीत जाने के बाद भी दिल्ली के छावला इलाके से अगवा हुई लड़की का कोई सुराग नहीं मिला है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में इस कदर गुस्सा है कि वो सुबह से ही छावला थाने पर डेरा डाले हैं. परिजनों और इलाके के लोगों का कहना है कि इतने घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक लड़की को ढूंढने में नाकाम रही है.
आखिरकार गिरफ्त में आ गया है फलक का गुनहगार. दिल्ली पुलिस ने फलक को मौत के मुंह में धकेलने वाले राजकुमार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. पुलिस का मानना है कि राजकुमार ही वो शख्स है जो फलक की इस हालत के लिए जिम्मेदार है, राजकुमार ने ही नाबालिग लड़की को फलक को एडमिट कराने के लिए एम्स भेजा था.
टीम इंडिया रोटेशन पॉलिसी नहीं अपनाएगी और सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे मैच में खेलेंगे. हालांकि पहले संभावना जताई जा रही थी कि सचिन को रोटेशन के आधार पर एडिलेड वनडे से बाहर रखा जाएगा.
चुनाव आयोग ने केंद्रीय कानून मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ राष्ट्रपति से शिकायत कर दी है. आयोग चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने और इस बारे में चुनाव आयोग की चेतावनी की धज्जियां उड़ाने के उनके रवैये को लेकर नाराज है.