पाकिस्तान में तख्तापलट का खतरा, मेमोगेट पर गिलानी के बयान से सेना नाराज. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जा सकती है कुर्सी, वृहस्पतिवार को बुलाई नेशनल असेंबली.
सोमवार को प्रधानमंत्री गिलानी के इंटरव्यू से बढ़ी तकरार, कहा था- मेमोगेट पर सेना का रवैया असंवैधानिक और अवैध. पाकिस्तान सरकार ने रक्षा सचिव खालिद नईम लोधी को किया बर्खास्त, कैबिनेट सचिव नरगिस सेठी को सौंपी जिम्मेदारी
पाकिस्तान में तख्तापलट की आशंका से हरकत में आया अमेरिका, हिलेरी क्लिंटन ने शेरी रहमान से की मुलाकात.
बीएमसी चुनाव में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस और एनसीपी में समझौता, नरम पड़ी कांग्रेस, अब 58 सीटों पर लड़ेगी एनसीपी.
कमल संदेश पर कांग्रेस का पलटवार, प्रभा ठाकुर ने पूछा, शादी ना करके अटल बिहारी वाजपेयी और संघ प्रमुख भी दुखी हैं क्या?
राहुल के कुंवारे होने पर बोलीं उमा भारती, कहा कि मैं बैचलर भी हूं और खुश भी. वहीं उन्होंने दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे आजमगढ़ के तीर्थयात्री है.
कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच सुलह की खबर, सूत्रों के मुताबिक सोनिया, प्रणब मुखर्जी के हस्तक्षेप से हुआ समझौता. कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में पार्टी को टीएमसी पर हमले करने से रोका, बदले में टीएमसी ने भी बदला सुर.
दिल्ली में एमसीडी के कार्यक्रम में आडवाणी ने केंद्र पर व्यंग्य करते हुए कहा, ‘ये कार है, सरकार नहीं. भगवान भरोसे चल जाएगी.’
पाकिस्तानी गजल गायक मेहंदी हसन की तबीयत बिगड़ी, कराची के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती. बारह सालों से फेफड़े में परेशानी से जूझ रहे हैं 84 साल के गायक मेहंदी हसन, सांस लेने में दिक्कत के बाद भर्ती कराया गया.
झारखंड में साल की शुरुआत में ही रेल हादसा, डिब्रूगढ़ से दिल्ली आ रही ब्रह्मपुत्र मेल की मालगाड़ी के गार्ड के डिब्बे से टक्कर. मालगाड़ी से टक्कर के बाद पटरी से उतरी ब्रह्मपुत्र मेल की एक बोगी, हादसे में 5 की मौत, 4 लोग जख्मी.
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का नहीं होगा इंग्लैंड जैसा हाल, पर्थ में राहुल द्रविड़ ने जताई उम्मीद. टीम इंडिया के गिरे मनोबल पर राहुल द्रविड़ ने दी सफाई, कहा कि हार के बाद भी जोश में है टीम.
बरेली में गरजे अमर सिंह. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता मामू यानी माया और मुलायम से परेशान, बीजेपी पर भी साधा निशाना.
महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला में जुबानी जंग तेज. महबूबा ने उमर को कहा हेडलेस चिकेन जवाब में उमर ने कहा बकवास.
दिल्ली हवाई अड्डे को मिलने जा रहा है एक नया एटीसी टावर. टर्मिनल 3 के पास नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह ने किया शिलान्यास. 2014 तक बन कर चालू हो जाएगा नया एटीसी टावर, देश का सबसे ऊंचा और दुनिया का सातवां सबसे ऊंचा टावर होगा.
हमें नोटिस मिला है, कोई फांसी का आदेश नहीं. ये बेपरवाह बयान है कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का. दरअसल, सलमान चुनाव आयोग की नोटिस पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
फिल्मों में हमने कई बार पति पत्नी की चोर जोड़ी को परायों के माल पर हाथ साफ करते हुए देखा है. लेकिन एक ऐसी ही जोड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ी है जिसने पिछले कुछ सालों से देश के कई शहरों में कई लोगों के घरों में चोरियां की. पुलिस को इनके कब्जे से 50 लाख रुपए के जेवरात भी मिले हैं. इसके अलावा 1 लाख रुपये के नोटों का बंडल भी बरामद हुआ है.
दिल्ली में चल रहा ऑटो एक्सपो खत्म. गाड़ियों के मेले की आखिरी झलक देखने के लिए जुटी भारी भीड़. ऑटो एक्सपो के क्लोज़िंग सेरेमनी में पहुंचे शहरी विकास मंत्री कमल नाथ ने कहा कि अगली बार दिल्ली के बाहरी इलाकों में भेजा जा सकता है मेला.
मेलबर्न हारे तो सिडनी में उम्मीद थी. लेकिन सिडनी में ऐसी शर्मनाक हार मिली, जिसका जवाब नहीं. फिर भी उस हार से उबरकर पर्थ जीतने का कोई शुभ संकेत नहीं दे रही है टीम इंडिया. इस बीच हिंदुस्तान में जो बात सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया में फूट को लेकर कही थी, उससे भी ज्यादा खतरे की घंटी बजाने वाली खबरें ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी छपने लगी है. तो क्या ये माना जाए कि अपनी फूट का फायदा कंगारुओं को फिर दे सकती है टीम इंडिया.
चुनाव आयोग ने सरकार को आदेश दिया कि उन पांच राज्यों में अल्पसंख्यकों के लिए ओबोसी कोटे से 4.5 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले पर रोक लगाए, जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. आयोग ने एक बयान जारी कर कहा, ‘चुनाव आयोग के संज्ञान में यह बात लाई गई थी कि केंद्र सरकार ने ओबीसी के 27 फीसदी कोटे से अल्पसंख्यकों को 4.5 फीसदी आरक्षण देकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है, जिसे रोक देना चाहिए.’