सरकार ने कहा कि यह तय करना एयर इंडिया के प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि काम करने के बजाय हड़ताल कर रहे पायलटों को कब तक उनके पेरोल पर रखा जा सकता है.
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को रांची के बीजेपी नेताओं को निराश कर दिया. रांची के हटिया विधानसभा सीट से उपचुनाव में खड़े बीजेपी उम्मीदवार धोनी से मिलने से उनके घर पहुंचे थे. लेकिन धोनी उनसे मुलाकात नहीं की और नेताजी को बैरंग वापस लौटना पड़ा.
क्लेकोर्ट के बेताज बादशाह राफेल नडाल ने रिकॉर्ड सातवीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीतकर नया इतिहास रचने के साथ ही नोवाक जोकोविच का करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने का सपना भी चकनाचूर कर दिया.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार प्रधानमंत्री पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों की भी जमकर आलोचला की है.
राष्ट्रपति पद के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका रखने वाली समाजवादी पार्टी ने अपना पत्ता नहीं खोला लेकिन संप्रग को साफ संदेश दिया कि वह यह नहीं मान बैठे की सपा उसे आंख बंद कर समर्थन करेगी.
राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस की ओर से प्रणब मुख़र्जी का नाम लगभग तय हो चुका है. यही नहीं, उनकी ख़ाली जगह भरने के लिए नए वित्तमंत्री का नाम भी चर्चा में आ चुका है.
आबादी के हिसाब से ट्रेनें कम हैं. बिहार के सहरसा में ट्रेन में बैठने की जगह नहीं मिल पाई तो लोग तोड़फोड़ पर उतार आए. यहां गुस्साए लोगों ने ट्रेनों के साथ रिजर्वेशन काउंटर पर जमकर तोड़फोड़ की.
हरियाणा के फरीदाबाद शहर में यमुना से निकाली गई रेत से लदे एक डंपर ने सोमवार सुबह एक सिपाही को कुचल कर मार डाला. डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.