scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

11 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

11 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/16
कोर्ट ने सबसे पहले गवाह और रिलायंस कैपिटल के आनंद सुब्रह्मण्यम से पूछताछ शुरू की. ट्रायल शुरू होने के वक्त मामले की आरोपी डीएमके सांसद कनिमोई भी कोर्ट पहुंचीं. कनिमोई के अलावा इस केस में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और कई बड़े कॉरपोरेट अधिकारी आरोपी हैं.
11 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/16
स्‍वामी अग्निवेश ने कहा है कि वे अन्‍ना हजारे के पैर पकड़कर उनसे माफी मांगेंगे. कभी टीम अन्‍ना के सदस्‍य रहे स्‍वामी अग्निवेश पर विश्‍वासघात का आरोप लगा था और उन्‍हें टीम अन्‍ना से दरकिनार कर दिया गया था. स्‍वामी अग्निवेश बिग बॉस के घर में अमन-शांति कायम करने गए थे. बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद अग्निवेश ने कहा कि वे अन्‍ना के पास जाएंगे और पैर छूकर माफी मांगेंगे.




11 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/16
बहुचर्चित भंवरी देवी केस अब हर दिन एक नया मोड़ लेता नजर आ रहा है. भंवरी देवी की सेक्‍स सीडी मीडिया में लीक होने के बाद प्रदेश की सियासत का पारा तेजी से ऊपर चढ़ने लगा है. सेक्‍स सीडी में भंवरी देवी जैसी नजर आने वाली एक महिला के अंतरंग दृश्‍य हैं. महिला एक पुरुष के साथ आपत्तिजनक अवस्‍था में दिख रही है. हालांकि सेक्‍स सीडी धुंधली होने की वजह से दोनों का चेहरा साफ नहीं नजर आता है.


Advertisement
11 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/16
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम अपने कफन-दफन के इंतजाम में जुट गया है. उसने अपने गुर्गो से मुंबई या गृहनगर रत्नागिरी के खेड़ में कब्र के लिए जमीन तलाशने को कहा है. मुंबई क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त हिमांशु राय ने इसकी पुष्टि की है कि दाऊद अपनी कब्र के लिए जमीन तलाश रहा है. दरअसल, दाऊद को दो बार दिल का दौरा पड़ चुका है.
11 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/16
एक हिंदू संगठन से संबंध रखने वाले 5 कार्यकर्ताओं ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी जगतार सिंह हवारा पर जिला अदालत परिसर में शुक्रवार को हमला किया. पुलिस ने बताया कि बुरैल जेल से भागने के मामले में पेशी के लिए हवारा और एक अन्य आतंकवादी परमजीत सिंह बेउरा को तिहाड़ जेल से यहां लाया गया था.
11 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/16
वित्तीय संकट के दौर से गुजर रही किंगफिशर एयरलाईन्स ने राहत के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है. कंपनी ने लगातार पांचवें दिन उड़ानों को रद्द करना जारी रखा और इसका शेयर 19 फीसद गिरकर अब तक के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया लेकिन बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ. सूत्रों ने बताया कि संकट की गंभीरता इस बात से स्पष्ट होती है कि किंगफिशर के मालिक विजय माल्या ने वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और नागर विमानन मंत्री वायलार रवि से अपील की है कि कम ब्याज दरों पर बैंकों के जरिए मदद की जाए.

11 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/16
बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग निकलने से शुरुआती कारोबार में रुपया 3 पैसे टूटकर 30 माह के निचले स्तर 50.20 प्रति डॉलर पर खुला. विदेश में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के रुख से पिछले सत्र में रुपया 70 पैसे टूटकर 50.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. डीलरों ने कहा कि आयातकों विशेषकर तेल रिफाइनरियों एवं कुछ बैंकों की ओर से डॉलर की भारी मांग के चलते रुपये की धारणा कमजोर हुई.
11 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/16
2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में आज दिल्ली की विशेष अदालत में ट्रायल शुरू हो गया. कोर्ट ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा की अर्जी को नामंजूर करते हुए उन्हें सुनवाई में शामिल होने को कहा है. राजा ने अदालत से सुनवाई में शामिल नहीं होने की मांग की थी.
11 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/16
सूरत के एक अस्पताल में एक साथ 11 बच्चों ने जन्म लिया. इसे 11-11-11 तारीख के मद्देनजर शुभ माना जा रहा है.
Advertisement
11 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/16

रेलवे के तत्काल टिकट अब दो दिन पहले नहीं बल्कि एक ही दिन पहले तक बुक कराये जा सकेंगे. रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि तत्काल टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. त्रिवेदी ने कहा कि तत्काल टिकट ट्रेन के शुरूआती स्टेशन से यात्रा के एक दिन पहले तक ही कराये जा सकेंगे. इसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं होगा. कंफर्म तत्काल टिकट पर कोई धन वापसी नहीं होगी लेकिन ट्रेन रदद होने या विलंब से चलने की स्थिति में धन वापस किया जाएगा.
11 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/16
ग्‍वालियर में एक सभा के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई. इस घटना में कई लोगों को काफी चोटें भी लगीं.
11 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/16
कोलकाता में जूनियर डॉक्‍टरों के हड़ताल पर जाने के कारण वहां मरीजों और उनके परिजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
11 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 13/16
सीबीआई जिस फुर्ती से भंवरी प्रकरण की जांच कर रही है उससे लगता है कि आने वाले कुछ दिनों में ही इस केस का खुलासा हो सकता है. इस मामले में अभी तक मुख्‍य आरोपी बनाए गए पूर्व जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा से सीबीआई ने लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की. इस दौरान सीबीआई ने मदेरणा को वह सेक्‍स सीडी भी दिखाई जिसमें वे भंवरी देवी संग आपत्तिजनक स्थिति में थे.
11 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 14/16
सीबीआई ने अभी तक इस मामले में मलखान सिंह विश्‍नोई और उनकी बहन इन्‍द्रा विश्‍नोई से भी पूछताछ की है. इस पूरी पूछताछ में भी इशारा महिपाल मदेरणा की सेक्‍स सीडी की तरफ ही जाता है.
11 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 15/16
साउथ अफ्रीका ने कप्तान ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला की शतकीय पारियों से ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में आठ विकेट से आसानी से हरा दिया.
Advertisement
11 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 16/16
वेस्‍टइंडीज के साथ दूसरा टेस्‍ट मैच खेलने के लिए टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी कोलकाता पहुंच चुके हैं. राजधानी दिल्‍ली में हुए पहले टेस्‍ट मैच को टीम इंडिया ने जीत कर सीरिज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
Advertisement
Advertisement