अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गजल गायक जगजीत सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार को मैरिन लाइंस शमशान घाट में किया गया. इस मौके पर गजल गायम गुलाम अली भी वहां पहुंचे.
मशहूर शायर जावेद अख्तर भी गजल सम्राट जगजीत सिंह को अंतिम विदाई देने पहुचें.
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अपना 69वां जन्मदिन मनाया. वहीं अमिताभ का मानना है कि जन्मदिन मनाने का सबसे अच्छा तरीका है अपना काम करते रहना.
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को बिहार के सारण जिले के सिताब दियारा गांव से अपनी 38 दिवसीय ‘जनचेतना यात्रा’ शुरू कर दी. भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू होने वाली इस यात्रा से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आडवाणी के रथ को हरी झंडी दिखाई.
आडवाणी के साथ उनके रथ पर सुषमा स्वराज और अरुण जेटली हैं.यात्रा शुरू करने से पहले आडवाणी ने यूपीए सरकार की जमकर आलोचना की.
रथयात्रा को लेकर राजनीति भी तेज़ हो गई है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री औऱ आऱजेडडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने हजारों कार्यकर्चाओं के साथ पटना के राजभवन तक मार्च किया. लालू के काफिले को पुलिस ने ब्लाक चौराहे के पास रोक लिया. इतना ही नहीं लालू ने आडवाणी की रथयात्रा के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अन्ना हजारे को चिट्ठी लिखी है. दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि आखिर टीम अन्ना बीजेपी के खिलाफ कुछ क्यों नहीं बोलती.
700 करोड़ का पार्क, सुनने में जितना अच्छा लगता है. दिखने में जितनी शानो-शौकत है उतना ही बड़ा सवाल ये है कि 700 करोड़ रुपये एक पार्क पर खर्च कर देना, क्या जायज है. नोएडा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री मायावती जिस पार्क का उद्घाटन करने वाली हैं, वो जनता की गाढ़ी कमाई के 700 करोड़ रुपये खर्च करके बनाया गया है.
यूपी जीतने की चाह में राहुल गांधी वो सब कुछ कर रहे हैं जिससे लोकसभा चुनावों की तरह जनता की नजर उनपर बनी रहे. इस कड़ी में राहुल गांधी ने केंद्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री प्रदीप जैन के साथ मिलकार झांसी के मऊरानीपुर में खाद्य गोदाम पर छापा मारा. राहुल ने वहां गांव में ही रात गुजारी और एक दलित के घर रहकर खाना खाया.