11वें इंडियन टेली अवार्ड्स के मौके पर टीवी और बॉलीवुड जगत की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची.
11वें इंडियन टेली अवॉ़र्ड्स के मौके पर टीवी और बॉलीवुड जगत की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची. इस दौरान फिल्म 'तारे ज़मीन पर' में काम कर चुकीं टिस्का चोपड़ा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करायी.
टीवी सीरियल 'देखा एक ख्वाब' की राजकुमारी मान्याता इस अंदाज में नजर आयीं.
आमिर और संजीदा साथ पहुंचे.
जावेद जाफरी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करायी.
फिल्म स्टार जितेंद्र भी पहुंचे.
'कुछ तो लोग कहेंगे' सीरियल की डॉक्टर निधी यानी कृतिका कमारा इस अंदाज में नजर आयीं.
अमित बहल भी इस इवेंट में पहुंचे.
मशहूर टीवी सीरियल 'हम पांच' की मीनाक्षी भी पहुंची.
अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर अतुल परचुरे भी इस इवेंट में पहुंचे.
11वें भारतीय टेली अवॉ़र्ड्स में कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
'ना आना इस देस लाडो' की जाह्नवी भी इस मौके पर पहुंची.
11वें भारतीय टेली अवॉ़र्ड्स पहुंचे सितारों ने जमकर पोज़ भी दिये.
11वें भारतीय टेली अवॉ़र्ड्स में कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दया इस अंदाज में नजर आयीं.
इंडियन आइडल से पहचान बनाने वाले मयंक चैंग भी इस इवेंट में पहुंचे.
टीवी सीरियल 'बंदिनी' के हितेन भी इस इवेंट में पहुंचे.
टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की टीजे भी इस इवेंट में पहुंची.
11वें इंडियन टेली अवॉ़र्ड्स में कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
यश टॉन्क अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. दोनों टीवी सीरियल 'कहीं किसी रोज' में साथ काम कर चुके हैं.
'बड़े अच्छे लगते हैं' की नताशा भी इस इवेंट में पहुंची.
ये टीवी सीरियल 'दिया और बाती' में विक्रम की पत्नी का किरदार निभा रही हैं.
बरखा बिष्ट अपने पति इंद्रनील सेनगुप्ता के साथ इस इवेंट में नजर आयीं.
तराना राज कपूर इस अंदाज में पहुंची.
टीवी सीरियल 'परिचय' की सीमा यानी कि आरती सिंह भी इस दौरान नजर आयीं.
कृष्णा और कश्मीरा शाह साथ इस इवेंट में पहुंचे.
फोटोग्राफरों को पोज देती संभावना सेठ.
टीवी स्टार राजीव पॉल भी इस इवेंट में पहुंचे.
टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं प्रतिमा काजमी भी इस इवेंट में पहुंची.
मॉनी रॉय काफी हॉट लगीं इस इवेंट में.
11वें इंडियन टेली अवॉ़र्ड्स में कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
मिंक काफी समय बाद किसी इवेंट में नजर आयीं.
राहुल महाजन अपनी पत्नी डिंपी के साथ नजर आये.
किरण खेर अपने अलग ही अंदाज में इस इवेंट में पहुंची.
इस दौरान वीजे सिद्धार्थ और ऐश्वर्या सखूजा साथ नजर आये.
11वें इंडियन टेली अवॉ़र्ड्स में शिरकत करने सोफिया हयात भी पहुंचे.
टिस्का चोपड़ा पर पिंक कलर काफी जंच रहा था.
समीर सोनी अपनी पत्नी नीलम के साथ इस मौके पर पहुंचे.
टीवी सीरियल 'कैरी... रिश्ता खट्टा मीठा' की सास इमरती श्रीवास्तव भी इस इवेंट में पहुंची.
टीवी सीरियल 'छोटी बहू' के देव और राधिका की प्रसिद्ध जोड़ी भी इस मौके पर पहुंची.
फिल्म अभिनेत्री ऋषिता भट्ट साड़ी में काफी अच्छी लग रही थीं.
तीजे सिद्धू अपने पति करणवीर वोहरा के साथ इस मौके पर पहुंची.
'बिग बॉस' में आकर सुर्खियां बटोरने वाली डॉली बिंद्रा इस अंदाज में नजर आयीं.
11वें इंडियन टेली अवॉ़र्ड्स में कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की.
इस दौरान फिल्म स्टार तुषार कपूर को सम्मानित किया गया.
'ब्लैक गाउन' पर लगा फूल इनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहा है.
टीवी सीरियल 'सास बिना ससुराल' की टोस्टी यानी कि ऐश्वर्या सखूजा बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आयीं.